- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Arvind Kejriwal Scam | Maha Kumbh Drone System| Israel Hamas Ceasefire
13 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान की रही। एक खबर इजराइल और हमास के बीच 15 महीने बाद हुई सीजफायर से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के वडनगर में प्रेरणा स्कूल के कैंपस का उद्घाटन करेंगे। यह वही स्कूल है, जहां PM मोदी ने 8वीं से 11वीं तक पढ़ाई की थी।
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह से जुड़े 15 मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष एफिडेविट दाखिल करेगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. राहुल बोले- भाजपा-संघ के साथ इंडियन स्टेट से लड़ रहे, भाजपा बोली- इनकी जंग देश से

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। साथ में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे।
दिल्ली में कांग्रेस के नए दफ्तर के इनॉगरेशन के बाद राहुल गांधी ने कहा-

RSS चीफ मोहन भागवत कह रहे हैं कि 1947 में भारत को सच्ची आजादी नहीं मिली थी। कांग्रेस न सिर्फ भाजपा और RSS, बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से भी लड़ाई लड़ रही है।
इसके बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X पर लिखा, ‘राहुल ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भारत से लड़ रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘राहुल अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं।’ दरअसल, मोहन भागवत ने 13 जनवरी को इंदौर में कहा था, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मनों का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी।’
46 साल बाद कांग्रेस ने दफ्तर बदला: करीब 46 साल बाद पार्टी ने अपना पता बदला है। नया पता है- ‘इंदिरा गांधी भवन’ 9A, कोटला रोड, नई दिल्ली। पहले पुराना ऑफिस 24, अकबर रोड था। नए दफ्तर की आधारशिला 2009 में पूर्व PM मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने रखी थी। यह BJP मुख्यालय से 500 मीटर दूर है। इसे बनने में 252 करोड़ रुपए लगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. दिल्ली चुनाव: BJP नेता बोले- आतिशी सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रहीं; केजरीवाल ने नामांकन भरा दिल्ली की कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं।’ इससे पहले भी बिधूड़ी आतिशी और प्रियंका गांधी पर कमेंट कर चुके हैं। CM आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ रही हैं। उधर, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नॉमिनेशन फाइल किया।
केजरीवाल के पास ₹1.73 करोड़ की संपत्ति: चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे के मुताबिक, केजरीवाल के पास 1.73 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके बैंक में ₹2.96 लाख, जबकि 50 हजार रुपए कैश हैं। केजरीवाल के पास घर और कार नहीं है। उधर, BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर महिलाओं पर जूते बांटने के आरोप में FIR हुई। AAP ने नरेला और हरिनगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत; आयरलैंड को 304 रन से हराया, रिकॉर्ड 435 रन बनाए भारतीय महिला टीम ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे 304 रन से जीता। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। टीम की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। भारत की जीत का सबसे पहला रिकॉर्ड 249 रन का था, जब टीम ने 2017 में आयरलैंड को हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन बनाए। आयरलैंड टीम 31.4 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई।
मंधाना सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय: कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंद में शतक लगाया। वे वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। भारतीय टीम का 435 रन का रिकॉर्ड विमेंस वनडे का चौथा हाईएस्ट स्कोर है। हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। कीवी टीम ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491 रन बनाए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. देश को एक साथ 3 नए युद्धपोत मिले; मोदी बोले- पहली बार डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन एकसाथ कमीशन हुए

वॉर शिप्स की कमीशनिंग के दौरान मुंबई के नेवल डॉक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेवी अफसर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 वॉरशिप INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और INS वाघशीर (सबमरीन) राष्ट्र को समर्पित किया। इन तीनों अल्ट्रा-मॉर्डन वॉर शिप से नेवी की ताकत बढ़ेगी। मोदी ने कहा, ‘यह पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन को एकसाथ कमीशन किया जा रहा है। तीनों मेड इन इंडिया हैं।’

5. महाकुंभ में एंटी ड्रोन सिस्टम ने 9 ड्रोन गिराए; मॉडल हर्षा को पेशवाई में रथ पर बैठाने पर विवाद

तस्वीर निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के समय की है। हर्षा रिछारिया रथ पर सवार हैं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर बैन है। यहा लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अब तक 9 ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को रथ पर बैठाने को लेकर विवाद हो रहा है। इस पर कई संतों ने कहा कि धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है।
महाकुंभ पहुंचे 10 देशों के मेहमान: 10 देशों के 21 डेलीगेट्स महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। डेलिगेशन में फिजी, फिनलैंड, साउथ अफ्रीका और UAE के सदस्य शामिल हैं। इन्हें महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार ने इनवाइट किया था। महाकुंभ में 13 और 14 जनवरी को कुल 5.15 करोड़ लोगों ने स्नान किया। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. केजरीवाल पर शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलेगा, ED को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की मंजूरी दी है। दिल्ली के LG विनय सक्सेना भी केजरीवाल पर केस चलाने की इजाजत दे चुके हैं। ED को यह मंजूरी इसलिए लेनी पड़ी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोक सेवकों पर मुकदमा चलाने के लिए ऐसा करना होगा।
ED ने पिछले साल आरोपी बनाया था: ED ने पिछले साल PMLA कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें शराब नीति घोटाले में केजरीवाल को आरोपी बनाया था। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 11 जनवरी को ED को शराब नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. इजराइल-हमास में 15 महीने बाद सीजफायर पर सहमति; ट्रम्प बोले- बहुत जल्द इजराइली बंधक रिहा होंगे

सीजफायर के बाद खुशी मनाते फिलिस्तीन और इजराइल के नागरिक।
इजराइल और हमास के बीच 15 महीने से जारी जंग रोकने पर सहमति बनी है। हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजराइली नागरिकों को रिहा करेगा। बदले में इजराइल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘हमारे पास मिडिल ईस्ट में बंधकों के लिए एक समझौता है। उन्हें जल्द रिहा किया जाएगा।’
जंग में 47 हजार लोग मारे गए: इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग चल रही है। इसमें दोनों तरफ के 47 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। सीजफायर के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत हुई थी।
अब आगे क्या होगा: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज 6 हफ्तों का हो सकता है। पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। बदले में इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने माफी मांगी: कहा था- कोरोना के बाद मोदी सरकार चुनाव हारी, संसदीय समिति ने चेतावनी दी थी- मानहानि नोटिस भेजेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- जॉब एंड एजुकेशन: UGC NET एग्जाम अब 21 और 27 जनवरी को: 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित हुई थी; नए एडमिट कार्ड जारी होंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: चैंपियंस ट्रॉफी ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित: 16 या 17 फरवरी को हो सकता है इवेंट; 19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: मेटा 5% लोगों को नौकरी से निकालेगी: CEO जुकरबर्ग बोले- लो परफॉर्मेंस वाले 3600 कर्मचारी प्रभावित होंगे, 2023 में 10,000 को फायर किया था (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने: ऑस्ट्रेलियन ओपन में करियर का 430वां सिंगल्स मैच खेला; अल्कराज सीधे सेटों में जीते (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: साउथ कोरिया के पद से हटाए गए राष्ट्रपति गिरफ्तार: पुलिस सीढ़ी लगाकर घर में घुसी; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी, संसद ने फैसला पलटा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार केस में बरी: सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल की सजा को पलटा; पिछले साल जेल से रिहा हुई (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: लॉस एंजिलिस में आग से अब तक 25 की मौत: 30 लोग लापता, 12 हजार इमारतें खाक; हवा की रफ्तार घटने से राहत की उम्मीद (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…
कुंभ मेले पर लिखा स्टीव जॉब्स का लेटर ₹4 करोड़ में नीलाम

जॉब्स ने 19वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ये लेटर अपने दोस्त को भेजा था।
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची हैं। इस बीच जॉब्स का साल 1974 में लिखा लेटर करीब 4.32 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। इसमें जॉब्स ने कुंभ मेले के लिए भारत आने का प्लान अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को बताया था। लेटर लिखने के बाद जॉब्स उत्तराखंड स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम गए थे, लेकिन नैनीताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि नीम करोली बाबा का पिछले साल (1973) में निधन हो गया था। इसके बाद वह कैंची धाम में आश्रम में रहे। उन्होंने भारत में 7 महीने बिताए।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- महाकुंभ के किस्से-4: नागा बनने के लिए 108 बार डुबकी, खुद का पिंडदान: पुरुषों की नस खींची जाती है; महिलाओं को देनी पड़ती है ब्रह्मचर्य की परीक्षा
- जेल में बंद सुकेश ने कैसे कमाए 7 हजार करोड़: जेल स्टाफ को हर महीने डेढ़ करोड़ रिश्वत, सट्टे का कारोबार; पढ़िए ठगी की चैट
- क्या ट्रम्प ने जिनपिंग को इनवाइट किया, पीएम मोदी को नहीं; शपथ ग्रहण पर वो सबकुछ जो जानना जरूरी है
- क्राइम फाइल्स: सीसीटीवी में चेहरे पर पॉलीथिन बांधे चलती दिखी गैंगरेप पीड़ित: वारदात के समय आरोपी डॉक्टर-कॉन्स्टेबल की लोकेशन अलग, क्या झूठ बोल रही थी युवती, पार्ट-2
- सोनू सूद- लोग फोटो देखे बिना रिजेक्ट कर देते थे: 6 लोगों के साथ किराए के कमरे में रहे; कोविड में मसीहा बने, अब दूसरी इनिंग शुरू
- महाकुंभ में देश का पहला AI बेस्ड ICU: रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक, फ्री में होगा श्रद्धालुओं का इलाज
- सेहतनामा- क्या थायरॉइड में भी घटा सकते हैं वजन: वेट लॉस की 9 टिप्स, कभी न करें ये 6 गलतियां, डॉक्टर के जरूरी सुझाव




इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मेष और धनु राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। मिथुन राशि के लोगों को बिजनेस में सफलता मिल सकती है। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…