- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Allu Arjun Arrest | Prayagraj Kumbh Mela
1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर संसद के शीतकालीन सत्र के जुड़ी रही, संविधान पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए। एक खबर तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की रही, उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के 5 घंटे बाद जमानत दे दी।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का आयोजन केंद्र और राज्य के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शुरू होगा। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत, भगदड़ में महिला की मौत का मामला
गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को मेडिकल जांच के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया था। तस्वीर अस्पताल से बाहर आने की है।
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। पुलिस ने एक्टर को उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया था। लोकल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा। तेलंगाना हाईकोर्ट ने शाम 5 बजे उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। अर्जुन आज रिहा हो सकते हैं।
किस मामले में अरेस्ट हुए थे: अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। आरोप है कि वह बिना बताए थिएटर पहुंचे थे। अगर उनकी टीम ने थिएटर आने वाली बात पुलिस को बताई होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। हालांकि थिएटर का दावा है कि प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना दी गई थी।
मृतक के पति ने कहा- भगदड़ में अल्लू की जिम्मेदारी नहीं: घटना के तुरंत बाद मृतक के पति भास्कर का कहना था कि पत्नी और बेटे की हालत के जिम्मेदार सिर्फ अल्लू अर्जुन हैं। हालांकि अल्लू की गिरफ्तारी के बाद भास्कर ने कहा, ‘मैं केस वापस लेना चाहता हूं। भगदड़ मचने में अल्लू की सीधे कोई जिम्मेदारी नहीं है।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. संसद में राजनाथ बोले- नेहरू-इंदिरा ने संविधान बदला; प्रियंका ने पूछा- आपने क्या किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1 घंटे 10 मिनट की स्पीच दी। विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी ने 31 मिनट भाषण दिया।
संविधान के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा हुई। इसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। उन्होंने कहा, ‘नेहरू, इंदिरा, राजीव, मनमोहन सिंह के समय विरोधियों को चुप कराने के संवैधानिक संशोधन किए गए। वहीं प्रियंका ने कहा, ‘रक्षा मंत्री संविधान निर्माताओं में नेहरू जी का नाम नहीं लेते। पहले क्या हुआ, उसे अब बताने का क्या मतलब है। अभी सरकार आपकी है, आपने क्या किया, जनता को ये बताइए।’
प्रियंका की संसद में पहली स्पीच: प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपनी पहली स्पीच दी। उन्होंने एक कहानी भी सुनाई। कहा कि एक राजा था जो भेष बदलकर जनता के बीच जाता था ताकि जान सके कि जनता क्या चाहती है, क्या कहती है। आज का राजा भेष बदलता है, पर आलोचना नहीं सुनता। आज संविधान पर फिर चर्चा होगी। PM मोदी लोकसभा में जवाब दे सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. राहुल को गुल्लक देने वाले ने सुसाइड किया; लिखा- ED अफसर ने कहा था, BJP में होते तो केस न होता
मनोज और उनकी पत्नी नेहा परमार का शव फंदे से लटका मिला था। बेटे जतिन ने कहा, ‘पापा ED से परेशान थे।’
MP के सीहोर में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने आत्महत्या कर ली। 5 दिसंबर को ED ने मनोज के 4 ठिकानों पर छापा मारा था। मनोज ने MP में कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। कांग्रेस का आरोप है कि वे तभी से BJP के निशाने पर थे। मनोज ने 5 पेज के सुसाइड नोट में ED अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट की बड़ी बातें…
- 5 दिसंबर को ED ने सुबह 5 बजे रेड मारी। मेरे घर पर कागज का एक टुकड़ा नहीं छोड़ा। दूसरे के 10 लाख रुपए, ज्वेलरी और ओरिजिनल दस्तावेज लेकर गए।
- ED के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू ने गाली-गलौज और मारपीट की। कहा- भाजपा में होते, तो तुम पर केस नहीं होता।
- संजीत ने मेरे कंधे पर पैर रखा। कहा- अपने बच्चों को भाजपा जॉइन करवा दे। राहुल गांधी के खिलाफ वीडियो बनवा दे।
- बिना बयान लिए, खुद से बयान लिख लिए। मेरे साइन भी करवा लिए। घर से मोबाइल फोन और पेपर ले गए।
- अफसर बार-बार बोलते रहे- इतनी धाराएं जोड़ूगा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नहीं हटा पाएगा। इसलिए मामला सेटल करो और फ्री हो जाओ।
- मैंने परिवार के बारे में कहा कि सब बेकसूर हैं लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।
- राहुल गांधी जी से निवेदन है कि मेरे जाने के बाद बच्चों का ख्याल रखना, उन्हें अकेला मत छोड़ना।
4. PM मोदी ने महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया, बोले- गुलामी के दौर में भी कुंभ की आस्था नहीं रुकी
PM मोदी ने संगम तट पर कलश स्थापित करने के बाद अक्षयवट की परिक्रमा की और लेटे हनुमान जी के दर्शन किए।
PM मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए कलश स्थापित कर गंगा पूजन किया। साथ ही ₹5700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया। मोदी ने कहा, ये महाकुंभ एकता का महायज्ञ है। राजा-महाराजाओं का दौर हो या फिर सैकड़ों वर्षों की गुलामी का कालखंड, आस्था का ये प्रवाह कभी नहीं रुका।’ अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. कोलकाता रेप-मर्डर केस में पूर्व प्रिंसिपल को बेल, फाइनेंशियल फ्रॉड केस में जेल में ही रहेंगे कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत मिल गई। घोष पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है। CBI 90 दिन के बाद भी चार्जशीट फाइल नहीं कर पाई। हालांकि घोष अभी जेल में ही रहेंगे। उन पर मेडिकल कॉलेज में फाइनेंशियल फ्रॉड का भी आरोप है।
रेप-मर्डर के अगले दिन घोष ने रेनोवेशन ऑर्डर दिया: CBI जांच में सामने आया है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन (10 अगस्त, 2024) ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिला था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही होगी; भारत-पाकिस्तान मैच दुबई में खेला जाएगा ICC ने कन्फर्म कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही होगी। पाकिस्तान भी 2 देशों में होस्टिंग के लिए मान गया। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच दुबई में होगा। UAE में ही भारत अपने सभी मैच खेलेगा, यहां 2 नॉकआउट मैच भी होंगे।
फरवरी में शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी: 8 टीमों के बीच 15 मैच का टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। BCCI और PCB से सहमति मिलने के बाद ICC जल्द ही शेड्यूल जारी कर सकता है। पाकिस्तान टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2017 में भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. इलाहाबाद हाईकोर्ट जज के खिलाफ महाभियोग का नोटिस, राज्यसभा में 55 सांसदों ने दस्तखत किए
जस्टिस शेखर यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज हैं। वे 2026 में रिटायर होंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया गया है। इस पर 55 राज्यसभा सांसदों के दस्तखत हैं। आरोप है कि जस्टिस शेखर ने संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन किया है। महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के लिए लोकसभा में 100, जबकि राज्यसभा में 50 सांसदों का समर्थन जरूरी है।
अब जस्टिस शेखर का बयान पढ़िए: जस्टिस शेखर यादव 8 दिसंबर को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। यह जो कठमुल्ला है, यह सही शब्द नहीं है, लेकिन कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है, घातक है। देश के खिलाफ है।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- बिजनेस: सोना ₹1,225 गिरकर 76,922 पर आया: चांदी ₹3,324 सस्ती हुई, दाम 89,976 प्रति किलो; इस साल चांदी 23% तो सोना 21% महंगा (पढ़ें पूरी खबर)
- AI इंजीनियर सुसाइड केस: बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची: घर पर 3 नोटिस चिपकाया, सास-साले को 3 दिन में पेश होने के निर्देश (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी: रूसी भाषा में ई-मेल किया; दिल्ली के 30 स्कूलों को लिखा- 13-14 दिसंबर को धमाके करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: SC बोला- जज सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बचें: संन्यासी की तरह जीवन जीना चाहिए, न्यायपालिका में दिखावे के लिए कोई जगह नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- प. बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी की जमानत मंजूर: SC बोला- ट्रायल कोर्ट 31 दिसंबर से पहले आरोप तय करे (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिकी शराब पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में कनाडा: बिजली देना भी रोक सकता है; ट्रम्प ने 25% टैरिफ की धमकी दी थी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की फिराक में इजराइल: सीरिया का 85% एयर डिफेंस तबाह किया; लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकियों को निशाना बनाया (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
पांडा का नाम बदलने के लिए ₹76 लाख खर्च किए, पर पुराना नाम ही बरकरार रखा
तस्वीर कॉम्पिटिशन के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी की है।
हॉन्गकॉन्ग में पांडा का नाम बदलने के कॉम्पिटिशन पर 76 लाख रुपए खर्च हुए। ये पैसे कॉन्टेस्ट की वेबसाइट बनाने, विज्ञापन और विजेताओं को पुरस्कार देने में लगे। मजेदार बात ये रही कि दोनों पांडा का पुराना नाम ही बरकरार रहा। आन-आन और केके नाम के 2 पांडा को चीन ने गिफ्ट किया था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- AI इंजीनियर केस, भाई बोला-कभी लगा नहीं सुसाइड कर लेंगे: भाभी ने बेटे से मिलवाने के 30 लाख रुपए मांगे, चाचा बोले- निकिता जवाब देगी
- जहां हिंदुओं पर हमले, उसी चटगांव में पहुंचा भास्कर: जले मंदिर, टूटी मूर्तियां, लोग बोले- हम रोज रो-रोकर जी रहे
- शोमैन राजकपूर के 100 साल: पिता ने नदी में फेंका, 7 की उम्र में भाइयों की मौत देखी; थप्पड़ खाकर मिली पहली फिल्म
- 4 पॉइंट से समझिए धनखड़ क्यों ‘RSS के एकलव्य’: आतंकी घटनाओं के दाग हटाए, राममंदिर केस में भूमिका, उपराष्ट्रपति चयन के दौरान संघ रहा सक्रिय
- लाउड स्पीकर से गीता-गाय पर आए MP के CM मोहन: विजयवर्गीय जैसे सीनियर मंत्रियों को साधना चुनौती; 5 सवालों के जवाब में CM का परफॉर्मेंस
- सेहतनामा- पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर: ये 8 लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय
- क्या 2029 से देश में होगा वन इलेक्शन, विपक्ष क्यों बता रहा साजिश; फायदे-खामियों पर सब कुछ जो जानना जरूरी
- जरूरत की खबर- नोएडा में लाखों का नकली प्रोटीन बरामद: नकली पाउडर कर सकता बीमार, कैसे पहचानें प्रोटीन सप्लीमेंट असली है
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रॉपर्टी और व्हीकल खरीदारी की योजना बनेगी। तुला राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स दोबारा शुरू होगा, जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…