- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Agreement On India China Border| Ed Raids Of Coldplay Diljit Concert Tickets
6 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर ईरान पर हमले से जुड़ी रही। इजराइल ने बदला लेने के लिए ईरान पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। वहीं दूसरी तरफ, RSS ने योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का समर्थन किया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी रेडियो पर ‘मन की बात’ करेंगे। कार्यक्रम के 115वें एपिसोड का प्रसारण होगा।
- भारत और न्यूजीलैंड विमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. महाराष्ट्र चुनाव: भाजपा-कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की; शरद पवार के पोते चाचा अजित पवार के खिलाफ लड़ेंगे
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। भाजपा की लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार का नाम है। कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 16 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की। इसके अलावा शरद पवार गुट की NCP ने भी 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार चाचा अजित पवार के खिलाफ बारामती से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। हालांकि, अरविंद केजरीवाल MVA के लिए कैंपेनिंग करेंगे।
BJP ने अब तक 121 नामों की घोषणा की: महायुति में शामिल भाजपा 121, शिवसेना शिंदे 35 और एनसीपी अजित 38 यानी 194 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित की अभी एक-एक लिस्ट जारी हुई है।
कांग्रेस ने 71 नामों की घोषणा की: शरद गुट की NCP ने अब तक 67 और कांग्रेस ने 88 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की है। NCP शरद, कांग्रेस और शिवसेना उद्धव के साथ महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन का हिस्सा है। 23 अक्टूबर को तीनों पार्टियों ने 85-85-85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी। इसके अलावा 18 सीटें I.N.D.I.A ब्लॉक की अन्य पार्टियों को देने की बात कही गई थी।
2. जयशंकर बोले- भारत-चीन सीमा पर 2 वजहों से समझौता, पहला- कूटनीति काम आई, दूसरा- इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर किया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दो कारणों के चलते भारत-चीन सीमा विवाद पर पेट्रोलिंग का मुद्दा हल हो सका है। पहला- सेना देश की रक्षा के लिए हर मौके पर डटी रही और कूटनीति ने अपना काम किया। दूसरा- पिछले एक दशक में हमने अपने बुनियादी ढांचे में भी सुधार किया है।
जयशंकर ने आगे कहा;-
चीन बॉर्डर पर सेना की पेट्रोलिंग को रोका जा रहा था। हम पिछले 2 साल से इसी मुद्दे को हल करने की कोशिश में लगे थे। अब पेट्रोलिंग पर सहमति बन गई है, जैसे पहले हुआ करती थी।
दोनों देशों की सेनाएं पहले की स्थिति में आएंगी: भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चार साल से सीमा विवाद को लेकर तनाव था। दो साल की लंबी बातचीत के बाद 21 अक्टूबर को एक समझौता हुआ है। दोनों सेनाएं विवादित पॉइंट्स देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी। पहले की स्थिति में वापस लौटेंगी। साथ ही उन्हीं क्षेत्रों में गश्त करेंगी, जहां अप्रैल 2020 से पहले किया करती थीं। इसके अलावा कमांडर लेवल मीटिंग होती रहेगी।
3. योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान को RSS का समर्थन, होसबोले बोले- अगड़ा और पिछड़ा करेंगे तो हम कटेंगे
मथुरा के गऊ ग्राम में RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
RSS ने सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का समर्थन किया है। मथुरा में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हिंदू समाज में एकता नहीं रहेगी तो आजकल की भाषा में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे। इसलिए एकता जरूरी है। हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं। इसलिए आगाह करना जरूरी है।
संघ का बयान, समाज में नफरत न हो: होसबोले से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या संघ और भाजपा में खींचतान चल रही? इस पर उन्होंने कहा कि हम सार्वजनिक संगठन हैं। हमारी किसी के साथ खींचतान नहीं। हम भाजपा, कांग्रेस, उद्योगपति सभी लोगों से मिलते हैं। हम चाहते हैं कि समाज में नफरत न हो।
4. IPS अफसर पर 7 महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का आरोप लगाया, हरियाणा CM को लिखा पत्र
हरियाणा में एक IPS अफसर पर 7 महिला पुलिसकर्मियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को चिट्ठी लिखी है। लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें आरोप लगाया गया है कि IPS ऑफिसर ने एक महिला पुलिस अधिकारी से मिलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाया और ऐसा नहीं करने पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) खराब करने की धमकी दी। महिला पुलिसकर्मियों ने घटना के बारे में महिला DSP को भी बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि आगे बढ़ना है तो यह सब करना पड़ेगा।
वायरल लेटर की जांच जारी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि SP पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच की जा रही है। फतेहाबाद की SP आस्था मोदी इस मामले में जांच कर रही हैं। हालांकि, एक अधिकारी ने दावा किया कि लेटर में जिन महिलाओं का नाम है, वे इसे लिखने से इनकार कर रही हैं। इसलिए इन्क्वायरी के बाद सारी चीजें सामने आ पाएंगी।
5. ईरान पर इजराइल का 100 मिसाइलों से हमला, 20 ठिकाने तबाह; 2 सैनिकों की मौत
इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद पलटवार किया। 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और मिलेट्री एयरबेस भी शामिल है। हमले में 2 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई। इजराइल ने ईरान पर हमला करने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। साथ ही कहा कि यह 1 अक्टूबर के हमले का बदला लिया गया है। इजराइल ने चेतावनी दी कि अगर ईरान फिर से हमला करने की गलती करता है तो फिर जवाब मिलेगा।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा-
1 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। ईरान और मिडिल ईस्ट में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर हम पर हमले कर रहे हैं। हमें भी जवाब देने का हक है। अपनी रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।
अमेरिका बोला- इजराइली हमले का जवाब न दे ईरान: अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है। अमेरिकी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि ईरान अगर फिर हमला करता है तो उसे फिर से परिणाम भुगतना होगा।
6. कोल्डप्ले-दिलजीत के कॉन्सर्ट्स के टिकट स्कैम पर ED का एक्शन, 5 शहरों में छापा मारा
पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी पर ED ने 5 राज्यों की 13 लोकेशन पर छापेमारी की। इस दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जब्त किए। जांच एजेंसी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है। भास्कर स्टिंग में खुलासा हुआ था: दैनिक भास्कर ने टिकटों की कालाबाजारी करने वालों का स्टिंग ऑपरेशन करके कोल्ड प्ले टिकट स्कैम का खुलासा किया था, जिसके बाद बुक माय शो ने केस की FIR कराई थी। सिंगर दिलजीत का कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में है। वहीं, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में नवी मुंबई में होगा।
7. फ्लाइट्स के बाद अब होटलों को बम की झूठी धमकी, गुजरात के 10 और आंध्र प्रदेश के 2 होटल को मेल मिला
गुजरात और आंध्र प्रदेश के 12 होटलों को बम की धमकी वाले मेल भेजे गए। गुजरात के राजकोट में मौजूद 10 होटलों को मेल भेजा गया। इनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, होटल ग्रैंड रीजेंसी जैसे फेमस होटल शामिल हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 2 होटलों राज पार्क होटल और पाई वायसरॉय होटल को मेल भेजा गया, जिसके बाद दोनों होटलों को खाली कराया गया।
बम की धमकी झूठी निकली: होटलों में बम और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी वाला मेल झूठा है।
8. भारत 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारा, न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता दूसरा मैच
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई। टीम इंडिया को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में कीवियों ने 113 रन से हराया। इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। टीम को पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।
मैच के हाईलाइट्स: मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। पहली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया। मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: केंद्र की सोशल मीडिया प्लटफॉर्म्स को एडवाइजरी: फर्जी धमकियों को हटाने और एक्शन लेने को कहा; आज भी 33 फ्लाइट्स को धमकी मिली (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: प्रियंका बोलीं- राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी: वायनाड के लोगों से कहा- फाइटर के रूप में यह मेरी पहली यात्रा नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: बारामूला हमले में 3-4 आतंकी शामिल थे: सेना बोली- जवाबी हमला होने पर आतंकियों ने हथियार-बैग छोड़ा, अंधेरे में जंगल की ओर भागे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: राहुल गांधी दिल्ली के एक सलून में पहुंचे: वीडियो शेयर कर लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’ ये शब्द आज देश के हर गरीब-मिडिल क्लास की कहानी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: गैंगस्टर लॉरेंस के कस्टडी से इंटरव्यू केस में 7 सस्पेंड: इनमें 2 DSP, तीन SI और एक ASI भी शामिल; ड्यूटी में लापरवाही बरती (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिकी चुनावों में फिल्मी सितारों का प्रचार: ट्रम्प के लिए मस्क तो कमला के लिए डिकेप्रियो और बियोन्से ने किया प्रचार (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना 605 रुपए बढ़कर 78,015 रुपए पर पहुंचा, चांदी 95,800 रुपए प्रति किलो बिक रही (पढ़ें पूरी खबर)
- बॉलीवुड: स्टेज पर दौड़कर आई महिला ने तेलुगु एक्टर रामास्वामी को जड़े थप्पड़, लोगों ने बीच-बचाव किया (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
शख्स ने 200 गायों को बर्थ-डे पार्टी दी, ₹1 लाख की सब्जी-फल खिलाया
सब्जी-फल को 9 घंटे में रंगोली की तरह सजाया गया।
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में गौ-सेवक चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर 200 गायों को पार्टी दी है। मनोहर गौशाला में 2000 किलो फल-सब्जियों को रंगोली की तरह सजाया, जिसमें लगभग 9 घंटे का समय लगा और करीब एक लाख रुपए खर्च हुए। चमन ने बताया कि मैं 9 साल से ऐसा कर रहा हूं। पूरी खबर पढ़ें …
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…