Dahar police arrested two youths from Amritsar with 81 grams of chitta | मंडी में चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवक: लाखों का नशीला पदार्थ जब्त, पुलिस को देख भाग रहे थे आरोपी – Mandi (Himachal Pradesh) News


मंडी जिले में डैहर पुलिस ने समलेहु-सकरोहा संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए अमृतसर पंजाब के दो युवकों को 81 ग्राम चिट्टे सहित हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए चिट्टे की कीमत लाखों रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मा

.

पुलिस को देख जेब से निकाल कर फेंके नशीला पदार्थ

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी डैहर प्रभारी एएसआई बृजलाल शर्मा की अगुवाई में एचएएसआई अनंत राम, मुख्य आरक्षी धर्म सिंह, आरक्षी रमेश कुमार और एचएचजी राधाकृष्ण की टीम ने फोरलेन सड़क के समलेहु – सकरोहा संपर्क मार्ग पर सकरोहा दोलटा में नाकाबंदी करते करते हुए हर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पैदल जा रहे दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वे हड़बड़ा गए और एक युवक ने जेब से निकालकर कुछ नीचे फेंका और भागने लगे।

अमृतसर के रहने वाले हैं दोनों युवक

पुलिस टीम ने दोनों युवकों को कुछ दूरी पर धर दबोच लिया। जांच करने पर फेंके गए पैकेट के अंदर के पदार्थ का वजन और जांच की गई तो उसमें से 81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों युवकों की पहचान कुलदीप सिंह उम्र 24 वर्ष पुत्र कमलजीत सिंह गांव बंदला पुलिस थाना जंडयाला गुरु तहसील और जिला अमृतसर पंजाब और जरनैल सिंह पुत्र हीरा सिंह गांव बरपाल डाकघर चती पिंड थाना तहसील और जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पुलिस कड़ी पूछताछ की जा रही है, कि यह चिट्ठा कहां से लाए था, और कहां सप्लाई होना था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *