शहर के मानगो थाना क्षेत्र के मुंशी मोहल्ला स्थित आवास प्लाजा अपार्टमेंट के अंदर बने रसराज मिठाई की दुकान में शनिवार एक बड़ा हादसा हो गया। शॉप के किचन में रखे दो एलपीजी गैस सिलिंडर अचानक ब्लास्ट हो गए, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
.
जोरदार धमाके के साथ मिठाई की दुकान में आग लग गई, जिसकी लपटें आसपास की दुकानों तक पहुंच गईं। दुकान की दीवार भी गिर गई। हादसे में दुकान के दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
काफी तेज थी ब्लास्ट की आवाज
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।
फायर ऑफिसर संजय कुमार सिंह ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब 5-6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।