cyclist was hit by a high speed bike, the injured died in the hospital | दुकान जा रहे शख्स को बाइक सवार ने मारी टक्कर: इलाज के दौरान तोड़ा दम, पत्नी की पहले हो चुकी है मौत; दो बेटियां बोलीं- अब हमारा क्या होगा – Bhagalpur News

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स बाजार जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार शख्स को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में साइकिल सवार शख्स के सिर में गंभी

.

शख्स की पहचान बरारी स्थित रेलवे कॉलोनी के निवासी विपिन मंडल (45)के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए विपिन मंडल को मायागंज अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बताया जा रहा है कि विपिन बरारी थाना क्षेत्र के बरारी चौक के पास हादसे का शिकार हुआ था। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजन को दी।

मायागंज अस्पताल में मौजूद घायल के परिजन।

मायागंज अस्पताल में मौजूद घायल के परिजन।

जानकारी के अनुसार, विपिन मंडल की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उनको दो बेटियां हैं। पिता के मौत के बाद बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना के बाद अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।

मृतक के रिश्तेदार सुल्तानी मंडल ने बताया कि सोमवार की रात सामान खरीदने के लिए विपिन साइकिल से जा रहे थे, तभी बाइक सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। लोगों ने घटना की जानकारी दी तो उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पुलिस का कहना है कि हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात बाइक सवार युवक की सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान की कोशिश की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *