Cyber fraudsters used to send cash back messages | कैश बैक का मैसेज भेज करते थे साइबर ठगी: पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, 5 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद – Jamtara News


पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार और महाराष्ट्र के लोगों को ठगी का शिकार बनाने के आरोप में जामताड़ा साइबर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने झिलुआ, नारायणपुर, कर्माटांड के गांव में छापेमारी कर 28 वर्षीय अफजल अंसारी और 19 वर्षीय श

.

ये लोग अमेजॉन एप से फोन पे में 1100 रुपए का कैश बैक का मैसेज भेज कर ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते थे। जब एप में पैसा आ जाता, तब ये ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते। इसके आलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने की बात कहकर लोगों को झांसा में लेते और मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप एनीडेस्क, टीम व्यूवर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट डेबिट कार्ड से सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *