Cyber fraudsters arrested in the name of providing loan | लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरफ्तार: बिहार का है मास्टरमाइंड, ठगी करने वालों को सैलरी देता था – Dhanbad News


साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी में दो सगे भाई भरत और बसंत बेंगलुरु के रहने वाले हैं।

धनबाद में ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ही नगर सेक्टर 3 में किराए के मकान में रह ठगी का कारोबार चला रहे थे। मास्टरमाइंड ठगी में शामिल अपने साथियों को सैलरी देता था।

.

नालंदा का है रहने वाला सोनू साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी में दो सगे भाई भरत और बसंत बेंगलुरु के रहने वाले हैं। वहीं, तीसरा सोनू पासवान बिहार नालंदा का निवासी है। सोनू इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। इन लोगों के पास से 10 मोबाइल और 6 सिम जब्त किए गए हैं।

साइबर डीएसपी ने बताया कि यह दूसरे प्रदेश के लोगों को मासिक वेतन देकर साइबर अपराध करवाता था। भरत और बसंत कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा के जानकर हैं। कन्नड़ भाषा के माध्यम से अपने प्रदेश के लोगों से लोन दिलाने और अन्य कारण से साइबर ठगी किया करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *