Cyber ​​Fraud Activating Phone Number In Panipat; Samalkha| Haryana | पानीपत में व्यक्ति के साथ साइबर ठगी: बंद नंबर को चालू करवाने के लिए आया था फोन, एक दबाते ही खाते से निकले 99 हजार – Panipat News


हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। पीड़ित का नंबर बार-बार बंद हो रहा था, इसके लिए उसे ठगों ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर कॉल की। नंबर चालू करवाने के लिए उसे एक दबाने को कहा। जैसे ही उसने एक

.

बार-बार हो रहा था नंबर बंद

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह गांव नरायाणा का रहने वाला है। उसका फोन नंबर 26 दिसंबर को दो बार बंद हो गया था। जिसके लिए उसने कस्टमर केयर में फोन कर सुचारू करवाया था। 4 जनवरी को फिर बंद हो गया, जिसे उसने फिर से चालू करवा लिया। इसके बाद उसे एक कॉल आई।

कॉल करने वाले ने कहा कि आपका नंबर बार-बार बंद नहीं होगा। इसके लिए आपके पास कस्टमर केयर से फोन आया आएगा और आपको एक दबाना होगा। उक्त कॉल के बाद दूसरी कॉल आई और कंम्प्यूटर की आवाज में उससे से पूछा कि अपनी सिम को चालू करवाने के लिए (1) दबाए और बंद करवाने के लिए (8) दबाए। उसने (1) दबा दिया। जिसके बाद उसका नंबर पता नहीं किस जगह चालू हो गया। इसके बाद वह बैंक गया, जहां उसे पता लगा कि उसके खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट हो गए है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *