जलमहल के फिर से दिन फिरने वाले हैं। सरकार इसका सौंदर्यीकरण करने जा रही है। जलमहल की पाल से अतिक्रमण हटाकर, इसे निखारा जाएगा। इसके बाद जलमहल में ना केवल बोटिंग शुरू होगी, बल्कि पाल पर सप्ताह में तीन दिन कल्चर प्रोग्राम भी होंगे। यही नहीं, पर्यटकों को
.
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को जयपुर की चारदीवारी, जलमहल व मावठा समेत अन्य पर्यटन स्थलों का सघन दौरा किया। पर्यटन विभाग द्वारा सीजन में जलमहल की पाल पर शुक्रवार, शनिवार व रविवार शाम को कल्चर प्रोग्राम रखा जाएगा। इसे आमेर में होने वाले लाइट एंड साउंड की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटकों के वाहन मावठा पार्किंग तक ही जाए और यहां से बैट्री चलित वाहनों अथवा छोटी बसों से पर्यटकों को किले तक ले जाया जाए, ताकि एरिया नो-पॉल्यूशन जोन बन सकें।
सरकार ने जयपुर शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए बजट प्रावधान रखा है, जिसमें हेरिटेज संरक्षण और विकास पूर्ण नियोजन पर काम किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने हेरिटेज संरक्षण पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए निर्देशित किया। इस दौरान हेरिटेज निगम कमिश्नर अभिषेक सुराणा, ट्रैफिक डीसीपी प्रीति चंद्रा, उपनिदेशक पर्यटन विभाग उपेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।
हवामहल के सामने सेल्फी पाॅइंट बनाएगी सरकार: दिया
दिया कुमारी सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़ का मौका निरीक्षण करते हुए हवामहल पहुंची तो यहां लोगों को हवामहल के सामने फोटो खींचते देखा। उन्होंने हवामहल के ठीक सामने फोटो पॉइंट डवलप करने के निर्देश दिए, ताकि जयपुर आने वाले पर्यटक अपनी यादें संजोकर ले जा सके। साथ ही हेरिटेज वॉक वे पर छोड़ी गई खामियां दूर करने और यहां सफाई के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने किशनपोल बाजार स्थित म्यूजियम ऑफ लगेसी (महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट) को फिर से विकसित किए जाने के निर्देश दिए।