cultural program in auditorium in Begusarai on the eve of independence day | बेगूसराय के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हुए अधिकारी और दर्शक – Begusarai News

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देर शाम जिला प्रशासन द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अलग-अलग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

.

कंकौल में स्थित प्रेक्षा गृह-सह-आर्ट गैलरी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी मनीष आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एडीएम राजेश कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सोमेश बहादुर माथुर सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

शिक्षा के साथ-साथ कला कौशल भी आवश्यक

इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ कला कौशल भी आवश्यक है।

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत बेहतरीन गायन एवं नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही लघु नाटिका भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों की प्रस्तुति देखकर सिर्फ आम दर्शक ही नहीं अधिकारी भी प्रभावित हुए तथा प्रतिभा की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान कंकौल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति को देकर दशकों से खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम और एसपी

कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम और एसपी

दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

इटवा डीएवी के बच्चों ने राजस्थानी लोक नृत्य गीतों में रंगीला मरे ढोल बाजे रे प्रस्तुत किया। बीपी प्लस टू स्कूल के बच्चों ने भी अपने सुंदर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दिया। स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माउंट लिट्रा किडज़ी स्कूल उलाव के भी बच्चों ने शिक्षा थीम पर आधारित प्रस्तुति को देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एमआरजेडी कॉलेज की छात्राओं ने भी सामूहिक गान में सुंदर प्रस्तुति दी।इसके अलावा जेके प्लस टू स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एचएफसी के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी‌। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश मिश्रा, शिक्षिका चांदनी कुमारी एवं पूजा ने किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *