SP राज ने घटना को लेकर थानाध्यक्ष अभय शंकर (लाल घेरे) को सस्पेंड कर दिया है।
भोजपुर के CSP संचालक धर्मेंद्र कुमार राय की इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गई। धर्मेंद्र को सोमवार की शाम बाइक सवार लुटेरों ने बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टिकापुर गांव स्थित बहोरनपुर बांध के पास गोली मार दी थी। लुटेरों ने धर्मेंद्र से चार
.
SP राज ने बहोरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में लगातार तीन गोलीबारी की घटना एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद थानाध्यक्ष अभय शंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राज, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह समेत अन्य थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने बताया था कि CSP संचालक को गोली सिर के बीचों-बीच ललाट पर मारी गई थी।
CSP संचालक से लूट और गोली मारने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे SP राज, SDPO राजीव चंद्र सिंह व अन्य।
एसपी राज ने कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी, SIT गठित की गई
पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि बहोरनपुर बांध के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों की ओर से लूट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मार दी जाती है। इलाज के दौरान उनकी पटना में मौत हो जाती है। घटना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है। साथ ही बहोरनपुर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है।
सिर में सीधे गोली मारने के बाद लूटे चार लाख रुपए
मृत संचालक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र राय का 38 साल का बेटा धर्मेंद्र कुमार राय है। वह सीएसपी संचालक है एवं दामोदरपुर बाजार पर पीएनबी बैंक का सीएसपी केंद्र चलाता था। घटना शाम करीब साढ़े तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है, जबकि अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी चमरपुर गांव की तरफ आसानी से भाग निकले।
इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में हुई मौत
पीएनबी का सीएसपी केंद्र चलाता था धर्मेंद्र
मृतक धर्मेंद्र के भाई धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि वे दामोदरपुर बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी केंद्र चलाता था और बराबर गौरा बाजार स्थित पीएनबी से निकासी कर दामोदरपुर बाजार अपने सीएसपी केंद्र पर जाता था। सोमवार की दोपहर भी वह गौरा बाजार स्थित पीएनबी बैंक शाखा से चार लाख रुपए की निकासी कर वह बाइक से वापस अपने सीएसपी केंद्र दामोदरपुर बाजार जा रहा था। बैंक से निकलते ही एक अपाची बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी उसका पीछा कर करने लगे।
दिनदहाड़े वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वारदात के बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए थे।
बाइक सवारों के पीछा करने पर हुआ था शक, फोन कर दी जानकारी
मृतक के भाई ने बताया कि धर्मेंद्र को शक हो गया था कि बाइक सवार अपराधी उसका पीछा कर रहे हैं, जिसकी सूचना उसने मुझे दी थी। धीरेंद्र ने बताया कि मैं अभी वहां पहुंच ही रहा था कि अपराधियों ने धर्मेंद्र को गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद अपराधी उनके पास रहे चार लाख रुपए लूटकर भाग निकले। धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि 2016 में 28 अक्टूबर को मेरे पिता की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमने घटना के बाद प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।
बहोरनपुर में 9 दिन के अंदर तीन बड़ी वारदात…किसी में नहीं मिली सफलता
केस नंबर एक: तारीख 26 जनवरी समय करीब 12:35 मिनट बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर एवं दामोदरपुर गांव के बांध के समीप स्कूल से झंडा फहराकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार एक सहायक शिक्षक को अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी थी । इसके बाद जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल लाया गया,जहां इलाज अभी भी कराया जा रहा है। जख्मी शिक्षक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी शिव रतन साह के 36 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार हैं। योगेंद्र बहोरनपुर पंचायत के चमरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि इस आपराधिक घटना के पीछे का कारण क्लियर नहीं हो पाया है। जख्मी के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
झगड़ा सुलझाने गए चाचा भतीजे को बदमाशों ने मारी गली
केस नंबर दो: तारीख 29 जनवरी समय करीब 3:12 पर बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव में झगड़ा सुलझाने गए चाचा–भतीजे को पड़ोसियों ने गोली दाग दी। फायरिंग की घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद जख्मी हालत में दोनों के इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। ज़ख्मियों में बहोरनपुर करजा गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय चंद्रमा ओझा के 48 वर्ष से पुत्र राजू ओझा एवं उनके भतीजे वीरेंद्र ओझा के 17 वर्षीय पुत्र शुभम ओझा शामिल है।
जख्मी राजू ओझा ने बताया था कि पड़ोसियों ने एक पड़ोस की लड़की से छेड़खानी कर मारपीट कर रहे थे । जिसका विरोध करते हुए मैंने पड़ोसियों का मना किया तो उनके द्वारा मुझे और मेरे भतीजे पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद जख्मी राजू ओझा के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।