CSK suffered its 5th defeat due to poor batting beaten by kkr | खराब बैटिंग के कारण CSK को मिली 5वीं हार: कोलकाता 59 गेंदें बाकी रहते जीत गया; नरेन रहे प्लेयर ऑफ द मैच

चेन्नई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कोलकाता नाइट राइडर्स को 18वें सीजन में तीसरी जीत मिली। - Dainik Bhaskar

कोलकाता नाइट राइडर्स को 18वें सीजन में तीसरी जीत मिली।

एमएस धोनी का कप्तानी करना भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार से नहीं बचा सका। शुक्रवार को टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। यह CSK की लगातार 5वीं हार है।

कोलकाता से सुनील नरेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, फिर 18 ही गेंदों पर 44 रन की तेज पारी भी खेली। टीम से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें मैच अपडेट्स…

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए सुनील नरेन ने बेहद किफायती बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में महज 13 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी को पवेलियन भेजा। फिर बैटिंग करते हुए नरेन ने महज 18 गेंद पर 5 छक्के लगाकर 44 रन की पारी खेल दी।

2. जीत के हीरो

  • मोईन अली: नई गेंद से बॉलिंग करने आए मोईन ने 4 ओवर में महज 20 रन दिए। उन्होंने डेवोन कॉन्वे को LBW भी किया।
  • हर्षित राणा: पावरप्ले में तीसरे बॉलर बनकर आए हर्षित ने महज 16 रन खर्च किए। उन्होंने रचिन रवींद्र और रवि अश्विन को कैच भी कराया।
  • वरुण चक्रवर्ती: मिडिल ओवर्स में चक्रवर्ती ने नरेन के साथ मिलकर CSK को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने विजय शंकर और दीपक हुड्डा को कैच कराया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

चेन्नई से शिवम दुबे और विजय शंकर ही फाइट दिखाते नजर आए। दोनों टीम के टॉप स्कोरर रहे। शंकर ने 29 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। वहीं दुबे ने 31 रन बनाकर चेन्नई को 100 रन के पार किया।

4. टर्निंग पॉइंट

विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी ने चेन्नई को संभाल लिया था। दोनों टीम को 50 के पार पहुंचा चुके थे, तभी 10वें ओवर में चक्रवर्ती ने शंकर को पवेलियन भेज दिया। 59 रन पर तीसरा विकेट गिरा, टीम ने अगले 20 रन बनाने में 6 और विकेट गंवा दिया। शंकर-त्रिपाठी की पार्टनरशिप टूटना CSK के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

5. नूर अहमद के पास पर्पल कैप

चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने 1 विकेट लिया, वे पर्पल कैप हासिल किए हुए हैं। लखनऊ के निकोलस पूरन के पास ओरेंज कैप हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स अब पॉइंट्स टेबल में छठे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *