CSK lost due to slow batting lost against punjab kings MS Dhoni | खराब फील्डिंग के कारण हारी CSK: पंजाब किंग्स ने 18 रन से हराया; प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर सेंचुरी लगाई

मुल्लांपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स को धीमी बैटिंग और खराब फील्डिंग के कारण 18वें IPL सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने 18 रन से हरा दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए। CSK 201 रन ही बना सकी।

पंजाब के लिए युवा प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर शतक लगाया। शशांक सिंह ने 52 और मार्को यानसन ने 34 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। चेन्नई से डेवोन कॉन्वे ने फिफ्टी लगाई। रचिन रवींद्र ने 36 और शिवम दुबे ने 42 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स…

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

पंजाब किंग्स के लिए युवा बैटर प्रियांश आर्या ने 39 बॉल पर शतक लगाया। उनके सामने एक समय टीम ने 83 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। प्रियांश फिर भी एक एंड अटैकिंग शॉट्स खेलते रहे। उन्होंने 7 चौके 9 छक्के लगाकर 103 रन बनाए।

2. जीत के हीरो

  • लॉकी फर्ग्यूसन: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 बड़े विकेट लिए। उन्होंने शिवम दुबे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड को पवेलियन भेज दिया।
  • मार्को यानसन: बॉलिंग ऑलराउंडर यानसन ने अपनी बैटिंग से कमाल दिखाया। उन्होंने 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 34 रन की पारी खेली।
  • शशांक सिंह: 9वें ओवर में बैटिंग करने उतरे शशांक ने पंजाब को संभाला। उन्होंने प्रियांश और यानसन के साथ फिफ्टी प्लस रन की पार्टनरशिप की। शशांक ने फिफ्टी लगाई और स्कोर 219 तक पहुंचाया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

चेन्नई सुपर किंग्स से ओपनिंग बैटर डेवोन कॉन्वे ने फाइट दिखाई। उन्होंने 49 बॉल पर 69 रन की पारी खेली, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया। उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने ली। कॉन्वे ने भी पूरी टीम की तरह बेहद धीमे बैटिंग की।

4. टर्निंग पॉइंट

220 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK ने बैटिंग पिच पर बेहद धीमे बैटिंग की। टीम से एमएस धोनी ही 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना सके। हालांकि, उन्होंने भी 27 रन ही बनाए। उनके अलावा कोई भी बैटर 160 प्लस के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सका।

5. पर्पल और ओरेंज कैप किसके पास?

चेन्नई के नूर अहमद 11 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किए हुए हैं। वहीं लखनऊ के निकोलस पूरन 288 रन बनाकर ओरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर हैं। पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स लेकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर हैं। देखें पॉइंट्स टेबल

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *