जोधपुर| देश में एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 13,466 खाली सीटों को भरने के लिए सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग में दूसरे राउंड का सीट आवंटन 10 अगस्त को होगा। अब तक काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने सीट सरेंडर करवा दी है। प्रथम सीट आवंटन में हजार
.
10 से 14 तक फिजिकल रिपोर्टिंग सीएसएबी काउंसलिंग के दूसरे राउंड में विद्यार्थियों को जिन एनआईटी-ट्रिपलआईटी का आवंटन होगा, उन्हें उस आवंटित कॉलेजों में 10 से 14 अगस्त के बीच कॉलेज में फाइनल प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। जोसा में मिली सीट सिक्योर करने वाले विद्यार्थियों को सीएसएबी काउंसलिंग में किसी नए कॉलेज का आवंटन नहीं होता है तो इनकी जोसा में मिली सीट ही फिर आवंटित हो जाएगी।
फीस का होगा एडजस्टमेंट
स्टूडेंट्स के जोसा एवं सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट असेप्टेंस फीस, आंशिक प्रवेश फीस एवं इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस कॉलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को एनआईटी-ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अपने आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर शेष फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों को सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी।