चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA), कानपुर के छात्रों नें गुरुवार रात केंद्री गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्र हाथ में बाब
.
पुतले में लगाई आग
विश्वविद्यालय परिसर के अंदर पहले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुतला लेकर वह मुख्य द्वार तक आए। इसके फिर से वापस हॉस्टल की तरफ गए और चौराहे पर रूक कर पुतले को आग के हवाले कर दिया। हालांकि ये प्रदर्शन विश्वविद्यालय के अंदर ही हुआ है। बाहर की तरफ कोई भी छात्र नहीं आए।
![पुतले को किया आग के हवाले।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/new-project-2024-12-20t094353956_1734668093.jpg)
पुतले को किया आग के हवाले।
आखिर क्या कहा अमित शाह ने
अमित शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं, कि ‘आज एक फैशन हो गया, अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर… शायद इतना नाम अगर भगवान का ले लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता।’
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि अमित शाह को अपने बयान वापस लेने चाहिए। उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया है। यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा, इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े।