CS inspected the subdivision hospital Narkatiaganj | CS ने अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज का किया निरीक्षण: महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से की बातचीत, उपाधीक्षकों को किया निर्देशित;बोले-मरीजों को सभी सुविधाएं करवाएं उपलब्ध – Bettiah (West Champaran) News


बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया।

.

हालांकि भर्ती मरीजों ने अस्पताल से मिलने वाली तमाम प्रकार की दवाइयां और सुविधाएं मिलने की बात बताई। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड का जांच किया और बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट के चालू करने को लेकर संबंधित अधिकारी को भी पत्र लिखने की बात कही।

सिविल सर्जन ने उपस्थित उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार और तत्कालीन उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार को आपसी समन्वय स्थापित कर अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जितने भी मरीज आ रहें हैं, उनको ससमय इलाज, दवा, जांच, समेत तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आप सभी का कर्तव्य है कि अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर मरीज को बेहतर सुविधा दी जाए।

निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, तत्कालीन उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीसी शुक्ला, डॉ लाल बाबू, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक विपिन राज, प्रधान लिपिक राजन कुमार समेत दर्जन भर पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *