Crowds will gather even today to see Buddha | बुद्ध के दर्शन को आज भी उमड़ेगी भीड़: 3 दिवसीय समारोह के पहले दिन प्रभू के शरण में 64 हजार श्रद्धालु पहुंचे, साढ़े 4 हजार ने निःशुल्क किया भोजन – Gaya News

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बुद्ध जयंती समारोह के तहत 64,000 लोगों ने महाबोधि मन्दिर गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए। देश-विदेश के भिक्षु और श्रद्धालु शामिल रहे। बुद्ध टेंपल मैनेजमेंट कमेटी का दावा है कि ओवरऑल 1 लाख लोगों ने भगवा

.

वहीं, 45,00 लोगों ने फ्री में भोजन किए। भोजन की व्यवस्था बीटीएमसी की ओर से कालचक्र मैदान में की गई थी। 11,00 लोगों ने इस मौके पर मेडिकल कैम्प का भी लाभ उठाया। फ्री रिंग बस सर्विस का (गया रेलवे स्टेशन से बोधगया ) तक 1380 लोगों ने लाभ उठाया। इस बार महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की संख्या विशेष रही। बीटीएमसी की ओर से शुक्रवार को भी कालचक्र मैदान में फ्री में खाना श्रद्धालुओं को खिलाया जाएगा।

बुद्ध जयंती समारोह में उपस्थित लोग।

बुद्ध जयंती समारोह में उपस्थित लोग।

राज्यपाल ने भगवान बुद्ध की महत्ता पर प्रकाश डाला था

दरअसल बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती मनाई जा रही है। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया था। इस मौके पर बौद्धधर्म के विभिन्न पन्थों के मुख्य ने भगवान बुद्ध के संदेशों पर रोशनी डाली थी।

वही, राज्यपाल ने भी भगवान बुद्ध की महत्ता पर प्रकाश डाला था। खास बात यह भी कि देश की पहली महिला आईपीएस अफसर ने भी बुद्ध जयंती के मौके पर भगवान बुद्ध का दर्शन किया। वे विपार्ड में ट्रेनिंग ले रहे प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों को ट्रेनिंग देने आईं थीं। बीटीएमसी का दावा है कि शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे। इसकी तैयारी भी बीटीएमसी से की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *