crocodile caught at deputy chief’s house released | उप मुखिया के घर से मिला मगरमच्छ: भागलपुर में वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, फिर गंगा नदी में छोड़ा – Bhagalpur News


भागलपुर में नवगछिया के उप मुखिया के घर में मगरमच्छ घुस गया। इसे रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने गंगा के बीच धार में छोड़ दिया है। टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।

.

वन विभाग टीम के सदस्यों ने बताया कि यह कुछ दिनों से जगतपुर के पास दिख रहा था। रोड को पार कर यह गांव में घुस गया होगा। वन विभाग की ओर से इसकी लंबाई आठ फीट बताई है। बीते तीन-चार सालों से गंगा नदी में मगरमच्छों की तादाद बढ़ी है। हाल ही में नाथनगर से सटे गंगा तट पर एक मगरमच्छ मृत पाया गया था। रेस्क्यू दल में शामिल पर्यावरणविद ज्ञानचंद्र ज्ञानी का कहना है कि इस समय इलाके में कितने मगरमच्छ व घड़ियाल है, यह रिसर्च का विषय है।

कोबरा सांप का हुआ रेस्क्यू

भीखनपुर 12 नंबर गुमटी निवासी व जिला नोटरी संघ के महासचिव मुकुंद मुरारी दास के घर से एक कोबरा सांप का रेस्क्यू वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। यह सांप बीते एक सप्ताह से घर के आसपास दिख रहा था। इस कारण घर समेत आसपास के लोग भय के माहौल में जी रहे थे। हालांकि, रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम में मुमताज आलम व अभय सिन्हा समेत अन्य लोग थे। इस सांप को वन विभाग की टीम ने जमुई जंगल में छोड़ने की बात कही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *