कार मालिक को टायर ब्लास्ट करने के बाद आग लगने की घटना का पता चला।
गुमला में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने कार, बोलेरो और ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटनास्थल पर एक पर्ची मिली, जिसमें इस घटना के जिम्मेवार हम हैं, संजू उर्फ मंजू और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। दोनों ही घटना अलग-अलग जगहों पर की गई। इधर, घटना की सूचना के बाद
.
पहली घटना घाघरा थाना क्षेत्र के चपका में एनएच से कुछ ही दूरी पर महेश साहू के घर के पास हुई। यहां महेश की ऑल्टो कार घर के बाहर खड़ी थी। अपराधियों ने पुआल के सहारे कार को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद जब टायर ब्लास्ट किया, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
बोलेरो और ट्रैक्टर को पुआल व डीजल के सहारे आग के हवाले कर दिया गया।
दूसरी घटना रन्हे गॉव में हुई। यहां बोलेरो और ट्रैक्टर को पुआल व डीजल के सहारे आग के हवाले कर दिया गया। ट्रैक्टर मालिक जगेश गोप के घर के बाहर बोलेरो और ट्रैक्टर रोज की तरह खड़ी थी, जिसे अपराधियों ने निशाना बनाया। घर वालों ने बताया कि टायर के ब्लास्ट होने के बाद उनकी नींद खुली। इसके बाद बालू और पानी के सहारे आग को बुझाया गया। घटनास्थल से एक पर्ची मिली, जिसमें घटना की जिम्मेवारी ली गई है।
बोलेरो गुमला निवासी चंदन गुप्ता की है, जो जिओ कंपनी में किराए पर चलती है। इधर, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि हर पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।