पटना के दानापुर में अपराधियों ने जनरल स्टोर पर फायरिंग की है। गोलीबारी में दुकानदार बाल-बाल बच गए। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना मछुआ टोली की है।
.
जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित दुकानदार ने अमित कुमार ने बताया कि देर शाम मैं अपने दुकान पर बैठा था। इस बीच मुझे सूचना मिली कि विशाल और छोटू ने मेरी सास से बदतमीजी की है। गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे दोनों बेटों को मार डालूंगा।
घटना के बाद मेरा साला विक्की दुकान पर आया। हमलोग बातचीत कर ही रहे थे कि दोनों आरोपी दुकान पर आ धमके। कुछ दिन पहले मेरा भाई किसी मामले में जेल गया था। उसी बात को लेकर ये लोग लड़ाई करने लगे। मैं डर से काउंटर के पीछे छिप गया। दोनों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की है।

घटनास्थल से एक खोखा बरामद
छानबीन की जा रही है
वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मछुआ टोली में फायरिंग की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है।