सब्जी कारोबारी से अपराधियों ने मांगे 25 लाख रुपए, एफआईआर दर्ज
सब्जी कारोबारी से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले अपराधी की तलाश शहर थाना पुलिस कर रही है। धमकी देने के बाद से शहर छोड़कर वह फरार हो गया है। मिल्लत मस्जिद के पास रहने वाले छोटू खलीफा उर्फ कवैया ने पहाड़ी मुहल्ला के राहत नगर निवासी गुड्डू राईन को दो म
.
एफआईआर कराया दर्ज
छोटू खलीफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। व्यवसायी गुड्डू ने बताया कि छह अक्टूबर की रात पहले उसके घर के पीछे फायरिंग हुई, इसके कुछ देर बाद रंगदारी के लिए छोटू खलीफा का फोन आया। वह रात साढ़े नौ बजे बाजार से घर जा रहा था। तभी घर से पीछे गली से अचानक गोली चलने की आवाज आई। घर पहुंचा तो छोटू खलीफा उर्फ कवैया ने फोन कर 25 लाख रुपए रंगदारी मांगा।
अपराधी ने कहा- यह ट्रेलर है
परिवार और समाज को छोटू खलीफा की करतूत बताई तो छोटू के पिता ने कहा गलती से फोन कर दिया होगा। इस घटना के दो माह बाद अपने दुकान पर था तो रात 8:10 बजे छोटू खलीफा ने फोन कर फिर से रंगदारी मांगा। व्यवसायी गुड्डू राइन ने पुलिस को बताया कि छोटू खलीफाऔर उसके दोस्त मेरा रेकी करते हैं। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने कहा कि जांच में रंगदारी मांगने का मामला सही पाया गया है। रंगदारी मांगने वाले के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।