criminal arrested with weapon in patna one criminal flew away Both have been in Jail earlier | पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार: एक अन्य साथी फरार, शक होने पर पुलिस ने रोका, दोनों पहले भी जा चुके हैं जेल – Patna News


गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस की टीम।

पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से पुलिस एक युवक मोहमद तहजीब उर्फ सद्दाम को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं मौके का फायदा उठा गिरफ्तार युवक का साथी फरार हो गया। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

.

पटना सचिवालय DSP सुनील सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट थाने की पुलिस शुक्रवार की सुबह में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान बेली रोड के फ्लाई ओवर के पिलर नं 50 के पास बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर रोका। तभी दोनों बाइक से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया। वहीं एक युवक फरार हो गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई। युवक के पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

दोनों पहले भी जा चुके हैं जेल

पकड़े गए अपराधी की पहचान मोहमद तहजीब उर्फ सद्दाम के रूप में हुई है। सद्दाम पटना के समनपुरा का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। सद्दाम ने बताया कि भागे हुए अपराधी का नाम अविनाश कुमार उर्फ टकला है जो गर्भुचक का रहने वाला है। डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों कई बार चोरी, छीनतई और आर्म्स एक्ट में कई बार जेल जा चुके हैं। दोनों पर पटना के दीघा, राजीव नगर और शास्त्रीनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *