Crime meeting held with police personnel in Azamgarh | आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के साथ की गई क्राइम मीटिंग: अधिकारियों की मीटिंग के 1 दिन पहले पुलिस कर्मियों की हुई थी जमकर पिटाई – Azamgarh News


आजमगढ़ में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते एसपी हेमराज मीणा।

आजमगढ़ जिले में जहां एक तरफ जिले के एसपी हेमराज मीणा पुलिस कर्मियों और राजपत्रित अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे हैं। वही एक दिन पूरी जिले में सिधारी थाना क्षेत्र में चोरी की सूचना की जांच करने गए पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिय

.

पुलिस लाइन में आयोजित इस मीटिंग में चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही चोरी व नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करे।

दो संप्रदायों के बीच घटित घटनाओं का तुरंत हो समाधान

पुलिस लाइन में आयोजित समीक्षा बैठक में दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही थाना परिसर में खडे वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराए जाने न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमो से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण कराने, IGRS के प्रार्थना पत्रो का समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही समय-समय पर स्थान बदलकर वाहनों की चेकिंग करने, महिला संबंधित अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस निति का पालन करने के साथ-साथ माफियाओं के विरुद्ध प्रभावित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही टॉप टेन के अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार पर कार्रवाई करने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु जीआरपी और आरपीएफ से कोऑर्डिनेशन कर प्रभावी गश्त करने का भी निर्देश दिया गया।

इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *