आज बिलासपुर में रहेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रिंकू सिंह आज छत्तीसगढ़ में रहेंगे। रिंकू सिंह बिलासपुर में आयोजित ब्राह्मण प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे। 22 नवंबर को फाइनल मुकाबला तात्या टाइटंस और वल्लभ वेंचर्स के बीच होगा।
.
बिलासपुर के सरकंडा खेल परिसर में होने वाले इस आयोजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। बल्कि, युवाओं से रुबरू होकर उन्हें मोटिवेट भी करेंगे।

ब्राह्मण प्रीमियर लीग के समापन में शामिल होंगे रिंकू सिंह।
क्रिकेट प्रेमियों में रिंकू के आगमन को लेकर उत्साह
रिंकू सिंह, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और दमदार फिनिशिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, जो आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं।
रिंकू सिंह का यह आगमन छत्तीसगढ़ के ब्राह्मण समुदाय के साथ सभी समुदायों और छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय है, जो इस लीग के माध्यम से सर्वब्राम्हण के साथ सभी समाजों के बीच एकता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।
आयोजन समिति के अनुसार, उनकी उपस्थिति इस प्रतियोगिता को एक नया मुकाम देगी। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल बनेगा। लीग का फाइनल मुकाबला जिला खेल परिसर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
अब जानिए क्रिकेटर रिंकू सिंह के बारे में
रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ केन के रहने वाले हैं, जिन्होंने 2017 में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से करियर की शुरुआत की और बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स का अहम हिस्सा बने। आईपीएल में अपने हरफौनमौला प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह ने इंडियन टीम में अपनी जगह बना ली है।
उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में भी धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 176 रन की पारी खेली है। बता दें कि, ब्राह्मण प्रीमियर लीग का यह आयोजन न केवल खेल के प्रति उत्साह जगाने वाला है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाला भी साबित होगा।

जिला खेल परिसर में होगा फाइनल मुकाबला।
तात्या टाइटंस और वल्लभ वेंचर्स के बीच होगा मुकाबला
21 नवंबर को सेमिफाइलन के पहले मैच में तात्या टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 9 ओवर तीन बाल में दस विकेट खोकर 83 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाजीराव ब्लास्टर्स की टीम दस ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 35 रन ही सकी।
एकतरफा मुकाबले में तात्या टाइटंस ने 48 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। तात्या टाइटंस के खिलाड़ी अंशुल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। उन्होंने आठ बाल में एक छक्के से दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
दूसरा सेमीफाइनल मैच रघुनाथ रेंजर्स और वल्लभ वेंचर्स के बीच खेला गया। रघुनाथ रेंजर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने दस ओवरों में पांच विकेट खोकर 46 रन बनाए।
वहीं, विपक्षी टीम वल्लभ वेंचर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवर दो बाल में ही बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बना लिए। इस मैच में वल्लभ वल्चर्स ने दस विकेट से जीत हासिल की। अब शनिवार को तात्या टाइटंस और वल्लभ वेंचर्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
बिरसा मुंडा को समर्पित रहा सेमिफाइनल मैच
आयोजन समिति के प्रमुख पंडित विनय शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार आदिवासी समाज के साथ ही श्रद्धेय बिरसा मुंडा ने सभी समाजों के बीच समरसता के सूत्र में पिरोया, ठीक उसी प्रकार हम भी बीपीएल के इस आयोजन के माध्यम से हर दिन मैच में किसी न किसी समाज को समर्पित कर सर्व समाज के बीच सद्भाव जगाकर एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास कर रहे हैं।
जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग भी मिल रहा है। इसी कड़ी में सेमिफाइनल मुकाबला आदिवासी समाज के प्रणेता बिरसा मुंडा के नाम समर्पित रहा।

सेमीफाइनल में शामिल हुईं पंडरिया विधायक भावना बोहरा और मेयर पूजा विधानी।
सेमिफाइनल मैच में शामिल हुईं पंडरिया विधायक भावना
21 नवंबर को सेमिफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल रहीं। उनके अलावा अतिथियों के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय तोमर,
पार्षद रेखा सूर्यवंशी, कमला पटेल, ममता मिश्रा, मनोरमा यादव, रानी देवांगन, आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुभाष पोर्ते, समाज सेवी जेठू साहू, कोरबा के भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय सहित अन्य अतिथि शामिल हुए।
