Credit Card Transactions FY 2023-24 Update | RBI Data | बीते वित्त वर्ष क्रेडिट कार्ड से ₹18.26 लाख करोड़ खर्च: यह 2022-23 के मुकाबले 27% ज्यादा, पिछले महीने 16.31% बढ़ा क्रेडिट कार्ड से खर्च

नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में क्रेडिट कार्ड से खर्च सालाना आधार पर 27% बढ़कर 18.26 लाख करोड़ रुपए हो गया। RBI की ओर से जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यह खर्च करीब 14 लाख करोड़ रुपए था।

मार्च 2024 में क्रेडिट कार्ड खर्च सालाना आधार पर करीब 16.31% बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपए हो गया। मार्च 2023 के दौरान क्रेडिट कार्ड से 1.41 लाख करोड़ रुपए खर्च हुआ था। क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट ऑफ सेल (POS) पर खर्च मार्च 2024 में 17.64% बढ़कर 60,378 करोड़ रुपए हो गया।

मार्च 2023 में POS पर क्रेडिट कार्ड से करीब 51 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर या ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट मार्च 2024 में 1.05 लाख करोड़ रुपए हो गया। यह मार्च 2023 की तुलना में 22.09% अधिक है। उस दौरान 86 हजार करोड़ रुपए क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट हुए थे।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन मार्च में 15% बढ़ा
लीडिंग कार्ड कंपनियों में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से मार्च 2024 में 43,471 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। यह मार्च 2023 में हुए 37,763 करोड़ रुपए के लेनदेन से 15.11% ज्यादा है।

वहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से 30,733 करोड़ रुपए खर्च हुए। यह मार्च 2023 के 24,234 करोड़ रुपए के खर्च से 26.81% ज्यादा है। जबकि, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से बीते महीने करीब 18,941 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना है, फायदे का सौदा
ज्यादातर क्रेडिट कार्ड यूजर अपने पास एक से ज्यादा कार्ड रखते हैं। ऐसे में आप भी अलग-अलग कैटेगरी में होने वाले खर्चों के हिसाब से अलग कार्ड रख सकते हैं। जैसे कुछ कार्ड हमें एंटरटेनमेंट पर होने वाले खर्च पर अच्छा बेनिफिट दे देते हैं। तो कुछ यूटिलिटी बिल भरने पर 5% तक का डिस्काउंट दे देते हैं।

अलग-अलग कार्ड रखना आपको ज्यादा का फायदा कराएगा। ऐसे में सही क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले आप अपनी जरूरतों को समझें। जैसे-

  • साल भर में फ्यूल पर होने वाला खर्च
  • फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी और उस पर होने वाला खर्च
  • रेलवे पर सालाना खर्च
  • ई-कॉमर्स पर खर्च
  • सिनेमा में होने वाला सालाना खर्च
  • इंटरनेशनल ट्रिप पर खर्च
  • होटल स्टे पर खर्च

इन खर्चों का आकलन करने के बाद, आपको आइडिया मिल जाएगा कि आपके लिए किस तरह का कार्ड जरूरी है।

जैसे आप अगर फ्लाइट से रेगुलर सफर करते हैं तो फ्री एयरपोर्ट लाउंज वाले कार्ड आपके लिए फायदेमंद हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन ज्यादा खर्च करते हैं तो ऑनलाइन खर्चों पर ज्यादा लॉयल्टी पॉइंट्स या कैशबैक देने वाले कार्ड आपके लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल हैं।

कार्ड से उसका एनुअल चार्ज भी नहीं वसूल पा रहे, तो करवा दें बंद
कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये कंडीशन होती है कि साल भर में एक फिक्स अमाउंट खर्च करने के बाद, अगले साल लगने वाला एनुअल चार्ज फ्री हो जाएगा। ऐसे में मान लीजिए कि कार्ड पर आपका सालाना खर्च 1 से 2 लाख तक रहने वाला है, लेकिन आप जानकारी के अभाव में कोई प्रीमियम कार्ड ले लेते हैं। जिसमें एनुअल चार्ज फ्री कराने के लिए आपको साल भर में 5 लाख की खरीदारी करनी होगी, तो ऐसे में आपको उस कार्ड को बंद करवा देना चाहिए।

अपने पास वही कार्ड रखें, जिससे आप उस पर लगने वाले एनुअल चार्ज के बराबर या उससे ज्यादा वैल्यू तक के फायदे को वसूल कर पा रहे हैं। कुछ कार्ड हमें एनुअल चार्ज से ज्यादा का फायदा करा देते हैं।

मान लीजिए आपके पास 1,000 रुपए एनुअल चार्ज वाला एक कार्ड है, उस कार्ड से मूवी टिकट खरीदने पर आपको 25% का डिस्काउंट मिल जाता है। वहीं आप साल भर में लगभग 6,000 रुपए तक की मूवी टिकट खरीदते हैं तो ऐसे में आपको 1,500 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा और आप एनुअल चार्ज से ज्यादा का फायदा ले पाएंगे। ये कार्ड आपके लिए फायदे का सौदा है।

क्रेडिट कार्ड पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें

दिन प्रतिदिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ रहा है, तो इससे सम्बंधित फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में हम कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखकर, इन फ्रॉड से बच सकते हैं।

  • CVV और OTP किसी से शेयर न करें।
  • कार्ड को ऑनलाइन इस्तेमाल करते समय वेबसाइट का URL जरूर चेक करें।
  • कार्ड का CVV और OTP सिर्फ ऑथेंटिक पेमेंट गेटवे पर ही डालें।
  • बैंक अलर्ट हमेशा चालू रखें।
  • पब्लिक वाईफाई से बचें, खासकर पेमेंट करते समय।
  • फ्रॉड हो जाने पर जल्द से जल्द बैंक को सूचित करें।
  • नए ऐप या वेबसाइट पर कार्ड सेव न रखें।
  • मोबाइल फोन में संदिग्ध ऐप इंस्टॉल न करें।

यह भी पढ़ें…

अपने हिसाब से चुन सकेंगे क्रेडिट कार्ड नेटवर्क: RBI ने कार्ड जारी करने वाली संस्थाओं के लिए जारी की नई गाइडलाइन

अब क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको अपने हिसाब से कार्ड नेटवर्क चुनने की सहूलियत मिलेगी। RBI ने क्रेडिट कार्ड नेटवर्क और कार्ड जारीकर्ता बैंक और NBFC’s को नई गाइड लाइन जारी की है।

इसके अनुसार अब कार्ड जारीकर्ता को अपने कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड जारी करते समय एक से ज्यादा कार्ड नेटवर्क में से चुनने का ऑप्शन देना होगा। बैंकों को ग्राहक से पूछना होगा कि उन्हें किस नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *