Credit Card & Loan Late Payment Penalties Explained: Impact on Credit Score | क्रेडिट-कार्ड पेमेंट एक दिन लेट होने पर ₹1000 तक जुर्माना: लेकिन तुरंत नहीं गिरता सिबिल स्कोर; जानिए कब कम होता है क्रेडिट स्कोर

  • Hindi News
  • Business
  • Credit Card & Loan Late Payment Penalties Explained: Impact On Credit Score

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल या लोन की किस्त भरने में एक दिन की देरी कर देते हैं, तो आप पर 100 रुपए से 1,000 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि बिल रीपेमेंट में 1 दिन से कम की देरी पर आपका क्रेडिट स्कोर तुरंत नहीं गिरता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां और बैंक छोटी देरी और लंबे डिफॉल्ट के बीच अंतर करते हैं।

कम देरी पर क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट नहीं करते बैंक

आमतौर पर, 30 दिन से कम की देरी को क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट नहीं किया जाता है। सभी बैंक और क्रेडिट यूनियन आमतौर पर 3 से 7 दिन का ग्रेस पीरियड देते हैं। इस अवधि के दौरान भुगतान करने पर, आपके खाते को ‘लेट पेमेंट’ के रूप में फ्लैग नहीं किया जाता है।

इसका मतलब है कि यदि आप केवल एक दिन देरी से भुगतान करते हैं, तो उस समय आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई सीधा नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बार-बार लेट पेमेंट से पड़ता है नेगेटिव इम्पैक्ट

एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही क्रेडिट ब्यूरो एक या दो दिन की देरी की रिपोर्ट न करें, लेकिन लगातार छोटी देरी भविष्य में आपके सिबिल स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाल सकती है। बैंक और ऋणदाता अपने इंटरनल सिस्टम पर ऐसी देरी को फ्लैग कर सकते हैं।

बार-बार एक दिन की देरी को बैंक खराब पेमेंट बिहेवियर समझते हैं। यह भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड आवेदन पर बुरा असर डाल सकती है।

क्रेडिट स्कोर मेंटेन करने के लिए 4 जरूरी बातें

  • कार्ड लिमिट का 30% ही यूटिलाइज करें: हमेशा खर्च को लिमिट के 30% तक ही रखें। जैसे, 1 लाख रुपए लिमिट पर 30,000 रुपए तक ही खर्च करें।
  • कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई करें:अगर आपकी इनकम स्टेबल है और पेमेंट हिस्ट्री अच्छी है, तो बैंक से लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट करें।
  • खर्च को अलग-अलग क्रेडिट कार्ड में बांटें: आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं तो रेगुलर बिलों को 2-3 कार्ड्स में बांट दें। इससे एक ही कार्ड का यूटिलाइजेशन रेश्यो नहीं बढ़ेगा।
  • क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग का अलर्ट लगाएं: कार्ड के मोबाइल एप या SMS अलर्ट को सेट करें, ताकि खर्च 30% से ऊपर जाए तो आपको अलर्ट मिल सके।

सिबिल स्कोर क्या होता है?

सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री यानी उधारी का रिकॉर्ड दिखाती है। यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। स्कोर जितना ज्यादा होता है, बैंक, NBFC कंपनियां या अन्य फाइनेंशियल संस्थान आपको उतना ही भरोसेमंद ग्राहक मानते हैं।

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

सिबिल स्कोर आधिकारिक सिबिल वेबसाइट www.cibil.com पर फ्री में देखा जा सकता है। लेकिन, यह सुविधा साल में सिर्फ एक बार मिलती है। एक से ज्यादा बार सिबिल वेबसाइट से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए 550 रुपए का मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। इसके अलावा कई बैंकिंग सर्विस एग्रीगेटर्स भी सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

क्रेडिट लिमिट का कम इस्तेमाल बढ़ाएगा सिबिल स्कोर:30% लिमिट का ही इस्तेमाल करें, 4 जरूरी बातें जिनसे मेंटेन रहेगा क्रेडिट स्कोर

भविष्य में लोन पाने और नए क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हम हाई सिबिल स्कोर मेंटेन करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए हम ये ध्यान रखते हैं कि लोन और क्रेडिट कार्ड का पेमेंट सही समय पर हो। इसके बावजूद भी कई बार सिबिल स्कोर कम हो जाता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *