CPI will contest assembly elections on 20 to 25 seats | भाकपा 20 से 25 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा का चुनाव – Ranchi News


भाकपा राज्य की 20 से 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दो दिन चली राज्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। रविवार को बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया।

.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी रामकृष्ण पांडा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पार्टी उतरेगी। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार जरूर बन गई है, लेकिन 400 पार का दावा खोखला साबित हुआ है। लोग मोदी को सत्ता से हटाना चाहते थें, लेकिन ‘इंडिया’ द्वारा सही गठबंधन नहीं करने की वजह से तीसरी बार मोदी सरकार बन गई, लोग महंगाई-बेकारी से त्रस्त हैं।

बैठक में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि राज्य में जल, जंगल, जमीन की हिफाजत की लड़ाई भाकपा लड़ रही है। पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने भी चुनाव में दम-खम से उतरने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता महासचिव पशुपति कॉल ने की। बैठक में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में केडी सिंह, पुष्कर महतो, इम्तियाज खान, अशोक यादव, लखनलाल महतो, बनवारी साह, गणेश महतो, रुचिर तिवारी आदि थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *