गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस ने गोवंश तस्करी का एक मामला पकड़ा है। घाघरा पुलिस पेट्रोलिंग पर थी, तभी लोहरदगा रोड स्थित चपका के पास एक स्कॉर्पियो (नंबर Jh05AA 1171) दिखा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक गाड़ी छोड़कर मौ
.
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो अंदर से 6 गोवंश मवेशी बरामद किए गए। जानवरों को बेहद क्रूरता के साथ ठूंसकर रखा गया था। उन्हें अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था।

इसी गाड़ी से की जा रही थी तस्करी
थाना परिसर में रखे गए हैं जानवर
घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने जानकारी दी कि जब्त किए गए सभी मवेशियों को फिलहाल थाना परिसर में रखा गया है। उनकी देखभाल के लिए उन्हें जिम्मानामा पर किसानों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मवेशियों को कहां से लाया गया था और उन्हें कहां ले जाया जा रहा था। साथ ही गाड़ी चालक समेत अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ से बंगाल ले जाने का रूट है गुमला
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ से गुमला होते हुए पश्चिम बंगाल तक गोवंश की अवैध तस्करी का पुराना नेटवर्क सक्रिय है। समय-समय पर पुलिस इस रूट से गोवंश तस्करों को पकड़ती रही है।

थाने में ही सभी जब्त जानवरों को रखा गया है।
पिछले महीने भी रायडीह थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करी के दौरान जब्त किया गया था। कई तस्करों को जेल भी भेजा गया, लेकिन इसके बावजूद तस्करी की गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम कर रही है।