पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में रामभक्त सेवा दल की गौ रक्षा टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पिकअप वैन में लदी 7 गायों को मुक्त कराया। घटना सोला गाड़िया और सोनाजोड़ी के बीच की है।
.
रामभक्त सेवा दल के सदस्य सनातनी सागर चौधरी को पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वैन में गायें लदी दिखीं। उन्होंने तुरंत दल के जिला अध्यक्ष रतन भगत को सूचित किया। मौके पर पहुंची गौ रक्षा टीम ने वाहन की जांच शुरू की। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया।
टीम ने नगर थाने को सूचना दी। पुलिस की गश्ती टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वाहन में 7 गायें मिलीं। पिकअप वैन को थाने लाया गया। रतन भगत ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।