Cow smugglers sent jail Jhajjar remand police arrest beri bhiwani crime update | झज्जर में गौ तस्कर भेजे जेल: एक रिमांड पर लिया, 1 को भिवानी से किया काबू, एक नूंह का रहने वाला – Jhajjar News


पुलिस गिरफ्त में गौ तस्करी का आरोपी।

हरियाणा के झज्जर जिले में गौ तस्करों पर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। शनिवार रात गौ रक्षा दल सदस्यों के प्रयास से गौ तस्करों को पकड़ा गया था। पुलिस ने चार गौ तस्करों में से एक को जेल तो एक को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने

.

झज्जर जिले के बेरी में शनिवार रात को गौ रक्षा दल के सदस्यों ने तस्करों की गाड़ी का पीछा किया था। जिस पर तस्करों ने अपने बचाव के लिए बेरी चौकी के बाहर गाड़ी रोक कर अंदर भागे थे। तस्करों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने गौ रक्षा दल के 8 सदस्यों पर FIR दर्ज कर जेल भेजा था।

गौ रक्षा दल ने की थी कार्रवाई की मांग

सोमवार को गौ रक्षा दल के सभी सदस्यों की जमानत हो चुकी है। सदस्यों ने सरकार और प्रशासन से तस्करों पर कार्रवाई की मांग उठाई थी। जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गौ तस्करों को पकड़ा था। जिन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीन गौ तस्कर को जेल भेज दिया तो वही एक को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

झज्जर सीआईए पुलिस ने इस मामले में दो अन्य गौ तस्करों को पकड़ा। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जंगल से करता था गाय एकत्र

गौ तस्करी मामले में सीआईए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था। जिनमें से एक भिवानी राजस्थान बॉर्डर से बनी (जंगल) में से गाय को इकट्ठा करने का काम करता था। आरोपी गुलाब निवासी मतानी जिला भिवानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर के जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने तौफिक निवासी अडवर नूहं को भी गिरफ्तार किया है। जिस पर पहले भी गौ कशी के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो आगे गायों को डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम करता था। इसे भी कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *