वाराणसी के गंगा घाट पर तीन बाद (7 नवंबर) को छठ महापर्व में शामिल होने के लिए लाखों आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ेगा। लेकिन नगर निगम द्वारा घाट सिल्ट हटाने का काम देखकर लग रहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। निगम के अधिकारि
.
पटरा लगाकर घाट तक पहुंच रहे पर्यटक।
सिल्ट के चलते निगम की सब व्यवस्था फेल
वाराणसी के गंगा घाट पर सिल्ट जमा होने के कारण 15 से अधिक घाटों पर सीवेज लीक हो गया है। जिसके चलते गंदा पानी सीधे गंगा में जा रहा है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन अभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से ठीक नहीं हो सकती है। इसके अलावा घाट पर जितने भी स्ट्रीट लाइट है वह बंद पड़े हैं ऐसे में शाम के समय एक घाट से दूसरे घाट जाने में पर्यटकों को भी काफी दिक्कत हो रही है। वही छठ महापर्व पर जब श्रद्धालु शाम के समय घर लौटेंगे तो उन्हें दिक्कतें होंगी।
घाट से गंगा किनारे तक नाविकों ने बनाया है ऐसा रास्ता।
प्रमुख घाटों पर आरती समितियों ने साफ कराया घाट
वाराणसी नगर निगम द्वारा दावा किया जाता है कि 84 घाटों को उनके द्वारा साफ कराया जाता है लेकिन वाराणसी के 30 से अधिक ऐसे घाट है जहां पर स्थानीय समितियां द्वारा घाट को अपने निजी पंप द्वारा साफ कराया जाता है। इसमें अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, तुलसी घाट, पंचगंगा घाट शाहिद अन्य घाट हैं। घाट पर रहने वाले अनुराग ने बताया कि हम लोगों ने मिलकर घाट की सफाई की है। जब हम लोगों ने सफाई का काम शुरू किया था तब नगर निगम ने पंप भी नहीं लगाया था। अगर समय से निगम ने पंप लगाकर घाटों की सफाई शुरू की होती तो अब तक सभी घाटों का सिल्ट साफ हो गए होते।
रविदास से अस्सी घाट तक सिल्ट जमा हैं।
रविदास घाट से अस्सी घाट तक का सिल्ट नहीं हुआ साफ
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मध्य नजर अस्थाई रास्ता तुलसी घाट से अस्सी घाट के लिए बनाया जाता है या रास्ता छठ मा पर और देव दीपावली के मध्य नजर उपयोग में लाया जाता है लेकिन मौजूदा समय में सिल्ट अभी भी जमा हुआ है। नगर निगम द्वारा महज अस्सी घाट के सामने ही सिल्ट को हटाया गया है जो, वह भी पूरी तरह से नहीं साफ हो सकता है।
बिना सिल्ट साफ किए बना दिया अस्थाई चेंजिंग रूम।
अपर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या ने गंगा और वरुणा नदी के घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा के शिवाला, अस्सी, महानिर्वाणी, दशाश्वमेध आदि घाटों के निरीक्षण के दौरान सिल्ट हटवाने, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, सीवर ओवरफ्लो और यूरेनल की व्यवस्था मुकम्मल कराने की हिदायत दी। दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, नमो घाट आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन को पूजा वाले घाटों पर जल्द से जल्द सिल्ट पूरी तरह से साफ करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं।