जालंधर| जालंधर ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन ने रेलवे के वेलफेयर ऑफिस के हालातों पर रोष जताया है। सदस्यों ने कहा कि 20 दिन पहले फेडरेशन ने जीएम अशोक वर्मा को वेलफेयर के हालातों के बारे में बताया था, जिसके बाद जीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए थ
.
एआईआरआरएफ के जनरल सेक्रेटरी सुभाष दत्ता ने कहा कि बुधवार को वह साथियों के साथ वेलफेयर ऑफिस आए थे, जहां देखा कि हालात ज्यों के त्यों हैं। गर्मियों में ऑफिस में बैठने के लिए जगह नहीं है। बेंच टूटे हुए हैं। पीने वाला पानी भी कई बार नहीं मिलता। सुभाष दत्ता।

