Convocation ceremony celebrated with great pomp in AIIMS Jodhpur | एम्स जोधपुर में धूमधाम से मनाया दीक्षांत समारोह: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बांटी डिग्रियां, बोले मानव मात्र की सेवा में समर्पित करें जीवन – Jodhpur News


एम्स जोधपुर के दीक्षांत समारोह में मौजूद उपराष्ट्रपति धनखड़।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर का दीक्षांत समारोह आज मनाया गया। इस मौके पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए। उन्होंने एम्स के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने गीता के विभिन्न अध्यायों

.

उन्होंने कहा कि भारत देश में पौराणिक चिकित्सा पद्धति से लेकर मेडिकल टूरिज्म के साथ-साथ वैक्सीनेशन और योग के मामले में भी लगातार कामयाबी हासिल की गई है। इसको लेकर भारत देश की ओर अधिक विकसित होती चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर फोकस किया। उन्होंने सभी मेडिकोज को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि चिकित्सा और स्वास्थ्य जगत को जब उन्होंने चुना है तो सेवा के प्रति समर्पित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत देश अब चिकित्सा और स्वास्थ्य के मामले में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड के वक्त वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने से लेकर मेडिकल टूरिज्म के मामले में भी कामयाबी हासिल करते हुए सहयोगी साबित हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एम्स जोधपुर में एक पेड़ मां के नाम लगाया। वहीं डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। इसके अलावा उन्होंने एम्स प्रशासन से चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *