गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र में मुखिया पति ने विवादित बयान दिया है। मुनारिक यादव ने कहा, ‘1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो। अब फिर वही समय आ गया है। वैसी ही परिस्थिति बन रही है।’
.
सबसे बड़ी बात मंच पर आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव और जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के प्रतिनिधि महेंद्र यादव भी बैठे थे। मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि इस बयान पर मुस्कुराते नजर आए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोग ताली बजाते भी दिखे।
मुनारिक यादव की पत्नी फोटो देवी सीढ़ पंचायत की मुखिया हैं। हालांकि विवाद बढ़ने पर आरजेडी विधायक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा…

‘मैंने अपने भाषण में उस दिन स्पष्ट कर दिया था कि इस तरह की बात गलत है। ऐसी बातें समाज में किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए। हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है। इस बात को हमारे नेता हर मंच से कहते रहे हैं। जिस शख्स ने ऐसी बाते कहीं है, वो आरजेडी का कार्यकर्ता नहीं है। इस बात को अतरी के लोग भी अच्छी तरह से जानते हैं।’

कार्यक्रम में अतरी विधायक और मुखिया समर्थक मौजूद
पंचायत भवन बनाने के विरोध में धरना
दरअसल, सीढ़ पंचायत में पंचायत भवन बन रहा है। मुखिया पक्ष के लोग चाहते हैं, पंचायत भवन मलहचक टोला में बने। जिसके विरोध में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें क्षेत्र के विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव भी पहुंचे थे।
पंचायत भवन से जुड़ा मामला बोधगया में ‘दिशा’ की बैठक में भी उठा था। जांच के बाद जिला प्रशासन ने सीढ़ में ही भवन बनाए जाने की मंजूरी दी। काम शुरू भी हो गया। इसी बीच बीते मंगलवार को निर्माण स्थल पर धरना दिया गया। इसी धरने के दौरान मुनारिक यादव ने मंच से विवादित बयान दे डाला।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इस तरह खुले मंच से जातीय नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई कब होगी। ये जातीय शांति बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि राजनीति करो लेकिन जातीय जहर मत घोलो।