सीएचसी में भर्ती सड़क हादसे में घायल युवक।
बाराबंकी के फतेहपुर में दवा लेकर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को परिवहन निगम की अनुबंधित बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घ
.
दवा लेकर घर लौटते समय हुआ हादसा
मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी शिवा (पुत्र बिरजू) और उसके दोस्त हिमान्शू शनिवार की शाम बाइक से फतेहपुर दवा लेने आए थे। दवा लेकर घर लौटते वक्त फतेहपुर से सूरतगंज जा रही परिवहन निगम की अनुबंधित बस ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी फतेहपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।
डॉ. देशराज ने बताया कि एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसकी स्थिति को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
वहीं, कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है, लेकिन वे मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।