Continuous rain in Dhanbad affects normal life | धनबाद में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित: भगतडीह ने नागेश्वर मंदिर परिसर में बना गोफ, तेजी से हो रहा गैस रिसाव, अफरातफरी – Dhanbad News

भगतडीह के नागेश्वर मंदिर प्रांगण में करीब सौ फीट का गोफ बन गया।

धनबाद जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच गर्मी से राहत जरूर मिली है। वहीं दूसरी ओर कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की धड़कन को भी बारिश ने और बढ़ा दी है। इसकी वजह है भू-धं

.

इसकी बानगी देखने को मिली झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भगतडीह में। जहां नागेश्वर मंदिर प्रांगण में आज करीब सौ फीट का गोफ बन गया। यहां गणेश प्रतिमा विर्सजन के लिए लाए गए साउंड बॉक्स उस गोफ में समा गए। गोफ बनने के साथ ही तेजी से गैस का रिसाव शुरू हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

जोरदार आवाज के साथ बना गोफ

मंदिर परिसर में जोरदार आवाज के साथ गोफ बना। मंदिर परिसर में गणेश मेला का आयोजन किया गया था। आज विसर्जन का आयोजन था। विसर्जन के लिए डेकोरेटर द्वारा जेनरेटर और डीजे मंगाया गया था। गोफ बनने के बाद जेनरेटर और साउंड बॉक्स उस गोफ में समा गया। घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन मौके पर पहुंचे। गोफ भरने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से बातचीत चल रही है।

स्थानीय लोगों में दिख रहा आक्रोश

सड़क से सटे ओबी पहाड़ को लेकर भी लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि यह हादसा गणेश पूजा समाप्त होने के बाद हुआ। अगर पूजा के दौरान ऐसी घटना होती तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल, लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

घटना के बाद की कुछ तस्वीरें देखें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *