Congress Punjab President Raja warring reached Jalandhar Gautam Adani on theoretical plant | Jalandhar | Ludhiana | Punjab | Chandigarh | Punjab Congress | जालंधर पहुंचे कांग्रेस पंजाब प्रधान राजा वड़िंग: बोले-मोहम्मद गजनी ने देश को इतना नहीं लूटा, जितना अडानी ने; पार्लियामेंट कमेटी से जांच की मांग – Jalandhar News


जालंधर पहुंचे राजा वड़िंग बयान देते हुए।

पंजाब के लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अडानी मामले में जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और मामले की जांच पारलिमेंट कमेटी से करवाने की मांग की। साथ ही वड़िंग ने सेबी चीफ की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। जालंधर क

.

लुधियाना सांसद राजा वड़िंग ने कहा- करीब दो साल पहले हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई थी। इस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में 20 हजार करोड़ रुपए के घपले की बात की थी। अवैध रूप से पैसों की इधर से उधर घुमाकर शेयर के प्राइज की मेनुप्लेशन की। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सभी तथ्यों के बारे में भी लिखा गया। इसे लेकर कांग्रेस ने हंगामा भी किया और मामले की जांच पार्लियामेंट कमेटी की टीम से करवानी की मांग की थी।

रावा वड़िंग ने कहा- जब मामला कोर्ट पहुंचा तो जांच सेबी को दे दी गई। जांच सेबी को मिली तो पता चला कि सेबी ने अडानी को क्लिचिट दे दी। सेबी चीफ रही माधबी पुरी बुच ने इसकी जांच करीब 6 माह तक की। साथ ही उन्होंने बुच की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। इस पर भी हिंडनबर्ग द्वारा एक रिपोर्ट बनाई गई। अडानी की सेबी के साथ सांठ गांठ थी, इसलिए वह वहां से भी बच निकले।

वड़िंग बोले- अमेरिका में जांच हुई तो घपले का पता चला

वड़िंग ने कहा- इतना देश को मोहम्मद गजनी ने नहीं लूटा था, जिनता गौतम अडानी ने लूट लिया है। लुटवाने का काम कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। वड़िंग ने कहा- ऐसा ही कुछ अडानी अमेरिका में करने जा रहे थे। वहां की किसी कंपनी के साथ साझेदारी में काम शुरू कर देश में नया सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जाना था। जिसमें अमेरिका के लोगों ने करीब 25 हजार रुपए रुपए स्टॉक मार्किट के जरिए लगाए। वहां की जांच एजेंसियों ने जब जांच शुरू की तो घपले का पता चला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *