Congress leader’s post UD Minj Vs BJP | कांग्रेस नेता की पोस्ट- पाकिस्तान से भारत की हार निश्चित: फिर बोले-अकाउंट हैक हो गया, लोगों ने गद्दार और जेहादी बताकर किया ट्रोल – Chhattisgarh News

विवादित पोस्ट के बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता यूडी मिंज एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते विवादों में घिर गए हैं। कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज के सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित पोस्ट दिखी। इसमें लिखा था कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत की हार सुनिश्चित है।

.

सोशल मीडिया पोस्ट के कंटेंट में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद होने वाले सिचुएशन और चीन के दबाव को लेकर कई बातें थीं। अंत में ये भी लिखा था कि जो लोग पाकिस्तान से युद्ध करना चाहते हैं, उन्हें अग्निवीर बनाकर सेना में भेज देना चाहिए।

इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गद्दार जैसे कई कमेंट करते हुए बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। चारों तरफ से घिरे यूडी मिंज ने फिर एक पोस्ट कर लिखा कि, मेरा अकाउंट हैक हो गया था। किसी पोस्ट, मैसेज को ध्यान ना दें।

पढ़िए पोस्ट में क्या-क्या लिखा गया-

मिंज की पोस्ट में आगे लिखा है कि,

देश में बेरोज़गारी पिछले 45 साल में सबसे ज़्यादा है। महंगाई बेलगाम हो गई है। ऐसी स्थिति में कोई भी युद्ध आत्मघाती होगा और दोनों देशों की मेहनतकश जनता पर असहनीय बोझ पड़ेगा। यह समय भारत, पाकिस्तान और चीन के लीडरशिप को साथ बैठकर आतंकवाद की समस्या का निदान ढूंढने का है। जो भारतीय युद्ध के समर्थन में हैं, उन सबको अग्निवीर बनाकर बॉर्डर पर भेज देना चाहिए।

फिर क्या हुआ- लोगों ने यूडी मिंज की पार्टी कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी तक को नहीं छोड़ा। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने भी पोस्ट पर कमेंट किया। कई आम लोगों ने सोशल मीडिया पर मिंज को खरी खोटी सुना डाली।

फिर नेता जी हो गए ट्रोल।

फिर नेता जी हो गए ट्रोल।

छत्तीसगढ़ बीजेपी के ऑफिशियल अकाउंट से भी यूडी मिंज का विरोध हुआ-

मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा ने क्या कहा-

दैनिक भास्कर से मिंज ने कहा- मैंने नहीं की पोस्ट

दैनिक भास्कर ने मिंज से पूछा कि क्या आपने ही वो पोस्ट की थी? जवाब में मिंज ने कहा- बिल्कुल नहीं, मैं क्यों करूंगा? मेरा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुका है, जिसकी वजह से ऐसा पोस्ट हुआ।

क्या आपने अकाउंट हैक होने की शिकायत दी? मिंज ने कहा कि मैं बाहर हूं वापस आने पर इसकी जानकारी लूंगा, लेकिन मैंने एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी है।

कौन हैं मिंज यूडी मिंज जशपुर से कांग्रेस के एक सीनियर नेता हैं। भूपेश बघेल सरकार में कुनकुरी से विधायक और संसदीय सचिव भी रह चुके हैं।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ यूडी मिंज।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ यूडी मिंज।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *