Congress leader’s brother beaten up by coal traders | कांग्रेसी नेता के भाई को कोयलाकारोबारियों ने पीटा: अवैध कोयला कारोबारी के गुर्गों ने कर दी पिटाई, SNMMCH में इलाजरत – Dhanbad News


कांग्रेसी नेता के भाई को कोयलाकारोबारियों ने पीटा

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। साथ ही इस अवैध कारोबार के वर्चस्व को लेकर खूनी खेल भी शुरू हो गया है। जिसका उदाहरण निरसा थाना इलाके में सिंदरी मोड़ के समीप देखने को मिला। कांग्रेस नेता संतोष राय के भाई को अवैध कोयला कारोबारियों ने

.

घटना से गुस्साए परिजनों ने अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर पकड़ा। जहां अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। संतोष राय ने मामले की जानकारी निरसा थाने को दी। सूचना मिलते ही निरसा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। कोयला लदा ट्रक को जब्त कर थाने ले गई। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट तो लगा था, लेकिन नंबर घिसा होने के कारण पता नहीं चल रहा था।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता संतोष राय ने बताया कि मेरा भाई कुणाल रॉय जो ईसीएल में संवेदक के रूप में कार्य करते है, वो अपने काम से वापस अपना घर लौट रहे थे तभी सिंदरी मोड़ के समीप कुछ अवैध कोयला कारोबारी के गुर्गों ने मेरे भाई के ऊपर जानलेवा हमला करते हुई लाठी डंडे से वार कर दिया। जिससे मेरा भाई बुरी तरह से घायल हो गया।

वह दौड़ते भागते किसी प्रकार से अपना जान बचा कर घर पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी घरवालों को दी। तभी हम लोग घर के बाहर निकलकर देखे की अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जा रहा है। उसे रोक कर निरसा थाना में इसकी सूचना दी। निरसा पुलिस मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई।

धनबाद मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

वहीं घायल युवक को निरसा पीएचसी ले जाया गया। जहां से उसकी स्थित गम्भीर देखते एनएमसीएच भेज दिया गया है। निरसा क्षेत्र में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध कोयले का कारोबार फल फूल रहा हैं और इतनी बड़े पैमाने से कार्य चल रहा हैं इससे साफ जाहिर होता हैं कि निरसा पुलिस का इन अवैध कोयला कारोबारियों का संरक्षण प्राप्त हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *