बिहार के अधिकतर जिलों में मानसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इससे प्रदेश में कहीं
.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
पूर्णिया में 60 घरों पर मंडरा रहा कटाव का खतरा
पूर्णिया के कनकई नदी के किनारे कटाव का कहर जारी है। अमौर के महेश बथाना गांव में 60 से अधिक घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। लोग पक्के मकान खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। वहीं, परमान नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इससे परमान नदी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया है।

पूर्णिया में कनकई नदी के किनारे कटाव का खतरा।
जमालपुर-किउल रेलखंड पर धंसी मिट्टी
मुंगेर में जमालपुर-किउल रेलखंड पर बारिश के कारण मिट्टी धंस गई। इससे दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी। धराहरा स्टेशन के पास यह घटना हुई। मिट्टी धंसने की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू हो सका।

जमालपुर-किउल रेलखंड पर बारिश के कारण मिट्टी धंस गई।
बिहार में अब तक 50 फीसदी कम हुई बारिश
बिहार में अब तक 174.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 87.8 एमएम ही बारिश हुई है। यानी सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, बिहार में अब तक सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज में 619.8 एमएम हुई है, जो सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक है।

आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत
जमुई में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान गुरो सिंह (60) के रूप में की गई है। वहीं, सुपौल के छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मदेव मंडल के बेटे कुंदन कुमार मंडल की आकाशीय बिजली से मौत हो गई है।

