Computer related courses will be increased at Punjab University BA level | बीए स्तर पर कंप्यूटर से संबंधित पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएंगे: साइंस के वैल्यू एडेड कोर्स PU ने किए तैयार, ऑनर्स के साथ पढ़ सकते है स्टूडेंट – Chandigarh News


पंजाब के कॉलेजों में पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड नई एजुकेशन पॉलिसी (NEP2020) के तहत अब स्नातक (अंडर ग्रैजुएट कोर्स बी.ए.) चार वर्षीय हो गई है। इसके आधार कई विषयों के कम्बीनेशन बनाए गए हैं। कालेज प्रबंधन के उनके सिलेबस भेज दिए गए हैं। वहीं, पी.यू.

.

वूमैन स्टडीज में कम्प्यूटर स्किल, इरनोमिक्स में डाटा कलेकशन एंड हैंडलिंग, मास कम्युनिकेशसंस स्टडीज में इवेंट मैनेजमेंट, एंथोपालॉजी में डाटा कलैक्शन एवं रिर्सच मैथोडोलाजी, कैमिस्टरी में कैमिस्टरी लैब स्किल -वन एंड टू, जूलॉजी में वर्मीकल्चर एंड वर्मी कंपोस्ट, माईक्रोबायोलाजी में माईकरोबायोलाजी वन एवं टू, इंगिलिश एंड कल्चरल स्टडीज में फंक्शन इंगिलश फॉर क्रिएटिव सीटिंग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे कई कोर्स लॉन्च किए गए हैं।

इन कोर्सों का बनाया कम्बीनेशन

-सिक्योरिटी एनालाईस

-फाईनैनिशियल मार्कीटिंग

-कम्प्यूटर एप्लीकेशंस इन अकाऊंटिंग फाइनैंस

-सिमयुलिएशन ट्रेडिंग कोर्स

-स्टूडेंट बी. कॉम. ऑनर्स के साथ सर्टीफिकेट कोर्स इन जर्मन कर सकते हैं।

-लॉ के कुछ नए कोर्स क्रेडिट-दो के लिए लॉन्च किए गए हैं, जिन्हें स्टूडेंट पढ़ सकते हैं। इनमें साईबर लॉ, हैल्थ लॉ, डाटा प्रोटेक्शन लॉ, एल.जी.बी.टी., कंज्यूमर लॉ एंड प्रैक्टिस, जनरल फाईनैनशियल लिटरेसी जैसे विषयों का कम्बीनेशन बनाया गया है।

-टेल प्राइम एप्लीकेशंस इन अकाऊंटिंग

-अकाऊंटिंग सॉफ्टेवेयर यूजिंग एस. क्यू.एल.

-कुछ भाषाओं के सर्टीफिकेट कोर्स भी साथ साथ कर सकते हैं।

-बी.ए. ऑनर्स में कम्प्यूटर संबंधित कुछ कोर्स जोड़े गए हैं। हालांकि इस पर भी चर्चा चल रही है जब बी.ए. में टैक्नीकल कोर्स पढ़ा जा रहे हैं, उसका नाम फिर बी.ए. क्यों रखा जाए या कोर्स बी.ए. में न करवाए जाएं।

-पी.यू. स्तर पर दो-दो क्रेडिट कोर्स भी लॉन्च किए।

-पी.यू. ने भी एन.ई.पी.-2020 के स्तर पर कई कोर्स लॉन्च किए।

बी.ए. ऑनर्स के साथ पढ़ सकते है स्टूडेंट

कॉलेज स्तर पर बिजनेस मैनेजमैंट एंड कॉमर्स फैकल्टी ने इन कोर्सों का कम्बीनेशन बनाया है, जिन्हें स्टूडेंट बी.ए. ऑनर्स के साथ पढ़ सकते हैं। यह स्किल डिवैल्पमैंट बास्केट के कोर्स हैं, जो पी.यू. से संबंधित कॉलेजों के लिए लॉन्च किए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *