.
समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में शनिवार को नीति आयोग के संपूर्णता अभियान की शुरुआत डीएम ने की। इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि 4 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य एडीपी/एबीपी जिलों और ब्लॉकों में 7 चिन्हित संकेतकों में परिपूर्णता हासिल करना है। साथ ही कहा कि हमारा जिला और आकांक्षी प्रखंड शत प्रतिशत इन पैमाने पे खड़े उतरेंगे। वहीं डीडीसी ने बताया कि अभियान पूरी तरह से सफल हो इसके लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगें। वहीं आकांक्षी प्रखंड तेघड़ा, मंसूरचक, भगवानपुर, शाम्हो प्रखंड के बीडीओ ने अपने प्रखंड में चल रहे संपूर्णता अभियान का विवरण प्रस्तुत किया। ज्ञात हो कि जिला में उद्घाटन के बाद अब आठ जुलाई को प्रखंडों में भी इसका उद्घाटन किया जाएगा।
मालूम हो कि सम्पूर्णता अभियान’ सभी आकांक्षी ब्लॉकों में 6 चिन्हित केपीआई पर ध्यान केंद्रित करेगा। जिसमें पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इतना ही नहीं वैसी महिलाएं जो गर्भधारण करने के बाद समय से पंजीकरण नहीं कराती हैं। जिससे उनका सभी जांच समय पर नहीं हो पता है, उन्हें भी जागरूक किया जाएगा। इसके अलावे ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों के शत प्रतिशत जांच को लेकर भी लोगों को जागरूक कराया जाएगा। वर्तमान में 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोई आंकड़ा विभाग के पास नहीं है। इसलिए अब प्रत्येक पोषण मेला में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बुलाकर मधुमेह जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आकांक्षी जिला के इंडिकेटर के तहत ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप की जांच भी लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। मालूम हो कि किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्डों बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन वर्तमान में अधिकांश किसान बिना मिट्टी जांच के ही खेती करते हैं। जिला में केवल जिला कृषि विभाग में ही मिट्टी जांच केन्द्र है। वहीं एक चलंत मिट्टी जांच केन्द्र है। लेकिन किसानों की संख्या लाखों में है। ऐसे में इस लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करना एक कठिन कार्य होगा। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि प्रखंडों में कुल स्वयं सहायता समूहों के मुकाबले रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत लगभग 98 प्रतिशत है।
ज्ञात हो कि नीति आयोग सभी कार्यकलापों की सूची उपलब्ध करा रहा है। जिन्हें जिले और ब्लॉक में संपूर्णता अभियान’ के तहत पूरा करना है। डीएम ने भी कहा कि तीन महीने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है। इसमें हम लोगों की जो भी बुनियादी जरूरत है उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।