दो दिन पहले तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा के रहने वाले आमिर खान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या वाले दिन ही उसने अवैध हथियार खरीदा था। आमिर की मौत के बाद पुलिस का अनुसंधान अवैध हथियार को लेकर चल रहा था। आमिर का मोबाइल फोन खंगालने पर
.
अवैध हथियार का कारोबार
अवैध आर्म्स का कारोबार करने वाले मनातू के बंशीखुर्द निवासी नवाब खान औऱ चैनपुर के शाहपुर के रहने वाले सोनू शाह उर्फ देवा को तरहसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पत्नी के साथ विवाद से परेशान आमिर ने खुदकुशी के लिए 22 हजार रुपए में सोनू से बंदूक खरीदा था।
नवाब को मिला था कमीशन
नवाब ने आमिर को सोनू तक पहुंचाया था। नवाब को इसमें एक हजार रूपए कमीशन भी मिला था। सोनू ने जिस हथियार को बेचा वह कुछ माह पहले सद्दीक चौक पर अपराधियों की गोली से मारी गई नमिता देवी ने उसे रखने के लिए दिया था। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आमिर की मौत के बाद पुलिस को घटनास्थल से एक सात चक्रीय बंदूक बरामद मिला था। अवैध हथियार होने के इसकी छानबीन की गई।
12 अगस्त को मिला था हथियार
नवाब ने आमिर को कहा था कि कभी हथियार की आवश्यकता होने पर वह उपलब्ध करा देगा। आमिर ने आत्महत्या की प्लानिंग की तो 12 अगस्त को नवाब से हथियार मांगा। आमिर को लेकर नवाब शाहपुर के रहने वाले सोनू के पास गया और देशी बंदूक व दो गोली दिलवाया।