Commented on the characters of Ramlila from Vyas Peeth, tried to end the matter by apologizing after the video went viral | विवादों में महा मंडलेश्व​​​​​​​र: व्यास पीठ से की रामलीला के पात्रों पर टिप्पणी,वीडियो वायरल होने पर माफी मांगकर मामले को खत्म करने का प्रयास – Mathura News

इंद्रदेव महाराज ने भले ही माफ़ी मांगकर मामले को शांत करने का प्रयास किया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोग जमकर आक्रोश का इजहार कर रहे हैं

राधा रानी पर शिव महापुराण प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए बयान के बाद अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और भागवत प्रवक्ता ने व्यास गद्दी से रामलीला में भगवान राम,सीता और अन्य पात्रों का मंचन करने वालों पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली। इतना ही नहीं इन

.

महा मंडलेश्वर इंद्रदेव ने की टिप्पणी

महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले भागवत प्रवक्ता महा मंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज पिछले कुछ वर्षों से वृंदावन में रहकर भागवत कथा प्रवचन कर रहे हैं। परिक्रमा मार्ग में इन्होंने अपना आश्रम बनाया हुआ है। इंद्रदेव महाराज महाराज भागवत प्रवचन करने देश विदेश में भी जाते हैं।

भागवत प्रवक्ता महा मंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज पिछले कुछ वर्षों से वृंदावन में रहकर भागवत कथा प्रवचन कर रहे हैं

भागवत प्रवक्ता महा मंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज पिछले कुछ वर्षों से वृंदावन में रहकर भागवत कथा प्रवचन कर रहे हैं

व्यास गद्दी से की टिप्पणी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महा मंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज भगवान राम और सीता पर टिप्पणी कर रहे हैं। संत इंद्रदेव महाराज कहते हैं गांव में रामलीला में जो राम बनता था वह देशी दारु पीता था ज्यादातर। और जो सीता बनता था फिर वो साड़ी बाड़ी पहन कर बनती थी वह बीड़ी पीता। धुआं ,टेंट के पीछे धुआं चल रहा,थैली चल रही है। रावण,कुंभकरण बनते वह पत्ता खेलते पीछे।

संत इंद्रदेव महाराज कहते हैं गांव में रामलीला में जो राम बनता था वह देशी दारु पीता था ज्यादातर

संत इंद्रदेव महाराज कहते हैं गांव में रामलीला में जो राम बनता था वह देशी दारु पीता था ज्यादातर

गांव के भोले लोग आरती करते हैं

संत इंद्रदेव महाराज ने कहा कि जब यह लोग भेष भूषा पहन कर मंच पर आते तो गांव के भोले भाले लोग आरती करते,पूजा करते,रूपया लेकर कोई पांव छू रहा है। आपस में लड़ते थे सुबह हमारे यहां प्रसाद लेना हैं। कल सीता का विवाह है कन्यादान हमारी तरफ से होगा। इसके बाद इंद्रदेव कहते हैं कि सीता नहीं पूरा कुंभकर्ण है। इसके बाद वह महिलाओं के कपड़ों को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं।

संत इंद्रदेव महाराज ने कहा कि जब यह लोग भेष भूषा पहन कर मंच पर आते तो गांव के भोले भाले लोग आरती करते,पूजा करते,रूपया लेकर कोई पांव छू रहा है

संत इंद्रदेव महाराज ने कहा कि जब यह लोग भेष भूषा पहन कर मंच पर आते तो गांव के भोले भाले लोग आरती करते,पूजा करते,रूपया लेकर कोई पांव छू रहा है

वीडियो वायरल हुआ तो मीडिया के सामने आए महा मंडलेश्वर

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो संत इंद्रदेव महाराज मीडिया के सामने आए। संत इंद्रदेव महाराज ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को काट छांट कर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनका आशय किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था,अपने बयान के लिए वह माफी मांगते हैं।

संत इंद्रदेव महाराज ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को काट छांट कर पोस्ट किया है

संत इंद्रदेव महाराज ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो को काट छांट कर पोस्ट किया है

बयान को बताया हास्य व्यंग्य

श्री राधा किशोरी धाम आश्रम के महंत महा मंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव महाराज द्वारा कुछ साल पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान व्यास पीठ से रामलीला के पात्रों पर टिप्पणी की थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिस पर बृजवासियों ने आक्रोश जताया है। बृजवासियों के आक्रोश को देखते हुए महा मंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव महाराज ने कहा कि उनके द्वारा व्यास पीठ से जो बयान दिया गया उसे कुछ लोगों द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उनका कहने का आशय था कि जिस तरह से रामलीला के दौरान कुछ पात्र पर्दे के पीछे इस तरह की हरकत करते हैं और मंच पर लोग उनकी पूजा करते हैं। जब लोगों को यह हकीकत पता चलती है तो उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि यह बात तो केवल हास्य व्यंग के रूप में कही थी।

श्री राधा किशोरी धाम आश्रम के महंत महा मंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव महाराज द्वारा कुछ साल पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान व्यास पीठ से रामलीला के पात्रों पर टिप्पणी की थी

श्री राधा किशोरी धाम आश्रम के महंत महा मंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव महाराज द्वारा कुछ साल पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान व्यास पीठ से रामलीला के पात्रों पर टिप्पणी की थी

बयान को लेकर शुरू हुआ विरोध

महा मंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। छटीकरा गांव में महा पंचायत करने का एलान कर दिया गया। ब्रजवासियों का कहना है इस तरह का बयान वह भी व्यास गद्दी पर बैठे व्यक्ति द्वारा देना शोभनीय नहीं है।

पुलिस से की शिकायत

इंद्रदेव महाराज महा मंडलेश्वर के खिलाफ हिंदूवादी नेता पंडित संजय हरियाणा ने एसपी से एफआईआर दर्ज कर की कार्रवाई की मांग की। अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने इंद्रदेव महाराज के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है ।।संजय हरियाणा ने बताया व्यास पीठ पर बैठकर जिस प्रकार से महिलाओं और पुरुषों के समक्ष जिन शब्दों का संबोधन इंद्रदेव ने किया है वह घोर निंदनीय है। माता सीता,राम और भी भगवान के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की गई है। जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया है। किसी सी ग्रेड फिल्मों की तरह शब्दों का चयन किया गया है ।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने इंद्रदेव महाराज के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है

अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने इंद्रदेव महाराज के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है

रामलीला मंचन कलाकारों में आक्रोश

संत इंद्रदेव महाराज के बयान के विरोध में श्री चतुर्वेदी रामलीला महासभा के द्वारा मीटिंग की गई। मीटिंग में शामिल पात्रों ने बयान का विरोध किया। मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही महा पंचायत होगी जिसमें इंद्र देव महाराज के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की जायेगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ी तो मुकद्दमा भी दर्ज कराया जायेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *