Comedian Sunil Pal said – talks are going on with Lalu, Tejashwi and Tej Pratap | कॉमेडियन सुनील पाल बोले-लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप से है बातचीत: कॉमेडियन ने खुद के अपहरण का पूरा किस्सा सुनाया, कहा- अब टीम के साथ कहीं जाऊंगा – Kishanganj (Bihar) News

किशनगंज जिला के 35वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया है। समारोह में हास्य कलाकार सुनील पाल भी पहुंचे। दैनिक भास्कर ने कॉमेडियन सुनील पाल से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बातचीत होती है। इसके साथ ही तेजप्रताप और

.

सवाल- बिहार में सबसे पहला आगमन कहां हुआ था? जवाब- सबसे पहले मैं पटना आया था।

सवाल- पटना में किसी खास से आपकी पहचान? जवाब- लालू यादव से मेरी अच्छी बातचीत होती है। उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप से अक्सर मुलाकात होती है।

सवाल- बिहार में शराबबंदी को आप कैसे देखते है?

जवाब- राज्य में शराबबंदी कर सरकार ने अच्छा किया है।

सवाल- राजनीति में जाने का मौका मिलेगा तो क्या आप क्या करेंगे? जवाब- अभी तो फिलहाल मेरा राजनीति में जाने का मन नहीं है। मैं समझता हूं कि राजनीति का काम बहुत जिम्मेदारी वाला काम है। मैं कॉमेडियन हूं, कुछ भी बोल दूंगा। मेरी बातों को लोग हंसी-मजाक में ले लेंगे, जबकि राजनीति में सीरियसनेस चाहिए।

कॉमेडियन सुनील पाल किशनगंज पहुंचे।

कॉमेडियन सुनील पाल किशनगंज पहुंचे।

सवाल- किडनैपिंग से जुड़ा क्या मामला है? जवाब- 2 दिसबंर को मेरी किडनैपिंग हुई थी। उससे एक हफ्ते पहले मुझे कॉल आया था कि आपको हरिद्वार में प्रोग्राम करना है। बर्थडे शो रहेगा। मैंने हां कह दिया। जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि वहां कोई शो नहीं होने वाला था। वो लोग किडनैपर थे। रात के 11-12 बजे मुझे एक जगह ले जाकर छोड़ दिया। उस समय मेरे साथ कोई टीम नहीं रहती थी। लेकिन, अब मैं आगे से टीम रखने वाला हूं।

सवाल- किडनैपिंग के दौरान क्या डिमांड किया गया था? जवाब- मुझसे 10 लाख रुपए की डिमांड की गई, लेकिन मैंने 8 लाख रुपए दिया था। इसके बाद मुझे छोड़ दिया गया।

भास्कर से बातचीत करते हुए सुनील पाल।

भास्कर से बातचीत करते हुए सुनील पाल।

सवाल- किडनैपिंग मामले में सबसे ज्यादा सहयोग किससे मिला? जवाब- UP सरकार से मिला, इसके लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा। वहां के प्रशासन का धन्यवाद कहना चाहूंगा।

सवाल- किडनैपिंग के दौरान खाने-पीने के लिए क्या मिलता था? जवाब- मेरा ध्यान रखते थे। मुझे खाने-पीने के लिए 1-2 रोटी और सब्जी देते थे। उन्हें पैसा चाहिए था। इस वजह से वो मेरा ख्याल रखते थे।

सवाल- किडनैपर और ज्वेलरी शॉप वाले में क्या कनेक्शन था? जवाब- किडनैपर को ट्रांजैक्शन करवाना था। इस वजह से उन्होंने ज्वेलरी शॉप वालों का आईडी देकर पैसा मंगवाया था। फिर वहां से ज्वेलरी खरीद ली थी।

सवाल- किशनगंज की क्या खासियत है? जवाब- किशनगंज अच्छा शहर है। इसके नाम में ही भगवान कृष्ण का नाम आता है।

3 दिसंबर की रात कलाकार को छोड़ा

2 दिसंबर को सुनील पाल का अपहरण हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि किडनैपर्स ने ज्वेलर्स के खाते में 2.30 लाख रुपए के अलावा 4.70 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए थे। बाद में उन्हीं ज्वेलर्स की दुकानों से किडनैपर्स ने ज्वेलरी खरीदी। इसके बाद 3 दिसंबर की रात सुनील पाल को छोड़ दिया गया।

कॉलेज के दिनों से करते हैं कॉमेडी

बता दें कि सुनील का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और वह मुंबई वर्ष 1995 में आये। यहां आकर उन्होंने जनता विद्यालय सिटी बराच बल्लरपुर स्कूल से पढ़ाई की। सुनील अपने कॉलेज के दिनों से मिमिक्री और कॉमेडी करते थे।

इंडियन लाफ्टर शो जीतने के बाद सुनील को कई फिल्मों के ऑफर मिले।

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विनर

सुनील पाल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो जैसे शोज में नजर आए हैं। वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन के विनर थे। इसके अलावा उन्होंने बॉम्बे टू गोवा, हेरा फेरी, हम तुम और किक जैसी फिल्मों में काम किया है।

सुनील ने फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का प्रोडक्शन, डायरेक्शन और राइटिंग भी की है। इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें टोटल 51 कॉमेडियन्स ने काम किया था। इसी वजह से फिल्म का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *