Colonel Pushpinder Singh Baath assault case Punjab and Haryana High Court hearing SIT chief reply update | कर्नल बाठ से मारपीट मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई: एसआईटी के जांच अधिकारी रिपोर्ट के साथ होंगे पेश, केस सीबीआई को देने की मांग – Punjab News

कर्नल पुषपिंदर बाठ के मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई।

भारतीय सेना के कर्नल पुषपिंदर बाठ और उनके बेटे के साथ मार्च महीने में पटियाला में मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपी पटियाला पुलिस के जवान और अधिकारी हैं। मामले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी कर रही है। लेकिन कर्नल इस मामले में दोबारा

.

उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले की जांच उचित तरीके से नहीं हो रही है। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। इसके बाद अदालत ने पंजाब सरकार और चंडीगढ़ के डीजीपी को तलब किया था। आज, 16 जुलाई को अदालत में एसआईटी प्रमुख केस फाइल के साथ पेश होंगे। इसके बाद अदालत द्वारा आगे का फैसला लिया जाएगा।

याचिका में मुख्य रूप से तीन दलीलें दी गई हैं:

1. इस मामले की एफआईआर दर्ज हुए तीन महीने हो गए हैं, जबकि जांच एसआईटी को ट्रांसफर हुए भी तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

2. जब इंस्पेक्टर रोनी की याचिका हाईकोर्ट में लगी थी, उस समय अदालत ने जांच अधिकारी से पूछा था कि क्या आरोपी की याचिका खारिज होती है, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर जांच अधिकारी ने हां में उत्तर दिया था। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

3. कर्नल बाठ वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपने साथ हुई घटना को अत्यधिक क्रूरता, अहंकार और अमानवीय व्यवहार का उदाहरण बताया है। घटना से ऐसा लगता है कि कानून के रक्षक खुद कानून तोड़ने वाले बन गए हैं। आरोप यह भी है कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों के दबाव में चंडीगढ़ पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

कर्नल बाठ घटना के बाद । फाइल फोटो

कर्नल बाठ घटना के बाद । फाइल फोटो

हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी जांच

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मार्च महीने में सामने आया था। इसके बाद पंजाब विधानसभा में भी इस मामले को उठाया गया था। वहीं, यह केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा था। इस दौरान कर्नल बाठ की पत्नी ने मांग की थी कि इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से करवाई जानी चाहिए।

अदालत ने सारे तथ्यों पर पड़ताल की थी। इसके बाद यह मामला चंडीगढ़ पुलिस को सौंपा गया था। साथ ही, इस मामले की जांच अगस्त महीने तक पूरी करने के आदेश दिए गए थे। हालांकि करीब एक महीना पहले कर्नल की पत्नी पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भी मिली थी।

कर्नल बाठ से मारपीट का वीडियो

कर्नल बाठ से मारपीट का वीडियो

कर्नल व उनके बेटे से हुई थी मारपीट

पटियाला में 13-14 मार्च की रात को आर्मी कर्नल से मारपीट की गई, तब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मामला रक्षा मंत्रालय और आर्मी हेडक्वार्टर पहुंचा तो पुलिस ने 9 दिन बाद बाई नेम FIR दर्ज कर 12 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया।

इसमें 5 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस पुलिस को मामले की जांच सौंपी थी। चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। एसआईटी घटना स्थल का मुआयना कर आई है। सीन दोबारा रीक्रिएट किया था। इसके अलावा ढाबे के स्टाफ से भी बयान लिए गए है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *