Collision between two bikes…two dead, two injured | दो बाइक के बीच टक्कर…दो की मौत, दो घायल: बक्सर में लोगों ने कराया भर्ती, पुलिस ने कहा-जांच के बाद होगी कार्रवाई – Buxar News


बक्सर के बगेन गोला के पास दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर में

.

जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना क्षेत्र के बगेन गोला के पास चौगाई की तरफ से आ रही बाइक और रघुनाथपुर की तरफ से आ रही बाइक के बीच टक्कर हो गई।

घटना में बाइक पर सवार मंजीत यादव (25) की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही बाइक पर सवार रघुनाथपुर गांव निवासी रवि कुमार (32 ) की मौत अस्पताल जाने के दौरान हो गई। वहीं बाइक पर सवार चौंगाई गांव निवासी दिलीप यादव का बेटा सुशील यादव और रघुनाथपुर गांव निवासी लालमोहार यादव का बेटा चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बगेन गोला थानाध्यक्ष प्रिती कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।‌ मामले में जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *