Collector reprimanded in review meeting | समीक्षा बैठक में कलेक्टर की फटकार: लापरवाही और अनुपस्थिति पर गांगड़तलाई और आनंदपुरी तहसीलदार को नोटिस, सभी विभागों की रिपोर्ट देखी – Banswara News


सरकारी विभागों के कामकाज की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने लापरवाही और अनुपस्थिति पर नाराजगी दिखाई। आनंदपुरी और गांगड़तलाई के तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विभागवार कार्य प्रगति जानने के साथ कमियों पर कलेक्टर ने स्पष्ट कि

.

आधार सीडिंग पर चर्चा में आनंदपुरी और गांगड़तलाई क्षेत्र की कार्य प्रगति लचर पाई गई। इस पर जवाब देने के लिए दोनों क्षेत्रों के तहसीलदार बैठक में उपलब्ध नहीं हुए तो कलक्टर डॉ. यादव ने उन्हें नोटिस जारी करने को कहा। रबी फसल गिरदावरी को एक जनवरी से प्रारंभ कर मार्च तक खसरे के आधार पर करने के निर्देश दिए गए। यहां एडीएम अभिषेक गोयल, जिला परिषद के कार्यवाहक सीईओ कैलाश बसेर व अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में तहसीलदारों को भूमि आवंटन के बकाया मामलों, बजट घोषणा की क्रियान्विति के अलावा मेडिकल, शिक्षा, पीएचईडी और एवीवीएनएल से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गगए। साथ ही सीडीईओ, एपीएएआर आईडी, परीक्षा पर चर्चा, शाला स्वास्थ्य परीक्षण, पीएचईडी के तहत जेजेएम-पावर कनेक्शन के बकाया मामलों, पीडब्ल्यूडी, आरयूआईडीपी, एलएसजी व पीएचईडी द्वारा रोड रिपेयर की प्रगति चर्चा कर रिपोर्ट भेजने निर्देश दिए गए।

लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर

बैठक में अधिकारियों से संपर्क पार्टल, सीएमओ स्तर, न्यूज कटिंग, जनसुनवाई में दर्ज 60 दिन से ज्यादा लबित प्रकरणों पर गंभीरता से जांच कर शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *