स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रीवा में जिला स्तरीय समारोह पूरे उत्साह के साथ एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम की खास बात यह है कि जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल ध्वजारोहण करेंगी। यह पहला मौका है जब रीवा में स्वतंत्रता दिवस
.
तैयारियों का किया गया निरीक्षण
समारोह से पहले गुरुवार को संभागायुक्त बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह, कलेक्टर प्रतिभा पाल और नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

मानव श्रृंखला से दिया स्वच्छता और एकता का संदेश
15 अगस्त से पहले ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रीवा में स्कूली छात्रों और आमजन ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता, एकता और विकास का संदेश दिया। इस पहल को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
मुख्य कार्यक्रम का समय और आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा, इसके बाद परेड की सलामी, मुख्यमंत्री का संदेश एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। स्कूली छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
इस बार समारोह में देहदान और अंगदान करने वाले परिवारों तथा शहीद सैनिकों के परिजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर 18 बंदी होंगे रिहा
राज्य शासन की नीति के तहत रीवा केंद्रीय जेल से 18 बंदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें 17 पुरुष और 1 महिला बंदी शामिल हैं। जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि इन बंदियों की रिहाई अच्छे आचरण के आधार पर की जा रही है।
हालांकि, एक बंदी टहलू पाव की रिहाई रोकी गई है क्योंकि उसने एक लाख रुपए का जुर्माना अब तक जमा नहीं किया है। अब वह दो वर्ष और जेल में रहेगा।

रिहा होने वाले बंदियों की सूची
- मुन्ना साहू, रीवा
- पप्पू उर्फ माधव, शहडोल
- भानू वासुदेव, शहडोल
- राजा विश्वकर्मा, सीधी
- सचिन नामदेव उर्फ ईलू, अनूपपुर
- कल्याण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, शहडोल
- सिन्टू बैगा, उमरिया
- शैलेन्द्र सिंह उर्फ शेलू, रीवा
- रविशंकर उर्फ रवि, शहडोल
- रामाधीन साकेत, सिंगरौली
- शिवदयाल सिंह गोंड, शहडोल
- कतकू पाव, शहडोल
- शंकर सिंह, उमरिया
- भारत सिंह गोंड, शहडोल
- हरिदीन, शहडोल
- सुरेश यादव, सीधी
- हिरिया बाई, शहडोल
- जागेश्वर प्रसाद साहू, सिंगरौली
सभी बंदियों के परिजनों को रिहाई की सूचना पहले ही दे दी गई है।